RCB vs DC, WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मुकाबला खेला गया। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 147/5 का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। लेकिन दिल्ली के बल्लेबाजों ने 15.3 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही दिल्ली ने सेमीफाइनल के अपनी जगह पक्की कर ली।
दिल्ली की बल्लेबाजी प्रदर्शन
दिल्ली की ओर से कप्तान मेग लैनिंग ने महज 2 रन बनाए। हालांकि, शेफाली वर्मा और जेस जोनासेन ने धमाकेदार पारी खेली। वर्मा ने इस मैच में 43 गेंदों में 80 रन और जोनासेन ने 38 गेंदों में 68 रन बनाए। इन दोनों खिलाड़ी की धमाकेदार पारी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने आसान जीत दर्ज की।
एलीस पेरी को छोड़कर आरसीबी के लगभग सभी बल्लेबाज रहे नाकाम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी प्रदर्शन की बात करें तो ऑलराउंडर एलीस पेरी (Ellyse Perry) को छोड़कर सभी लगभग सभी बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के सामने रन बनाने में नाम रहे। एलीस पेरी ने 47 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 3 चौके शामिल थे। उन्होंने RCB की पारी को तब संभाला जब कप्तान स्मृति मंधाना 8 रन पर आउट हो गईं।
पेरी ने पहले डैनी व्याट-हॉज (21) के साथ 44 रन की साझेदारी की और फिर राघवी बिष्ट (33) के साथ मिलकर 68 रन जोड़े। डैनी व्याट-हॉज ने 18 गेंदों में 21 रन (1 छक्का, 2 चौके) बनाए। जबकि, राघवी बिष्ट ने 32 गेंदों में 33 रन (2 छक्के) की उपयोगी पारी खेली।
पेरी बनीं WPL 2025 की टॉप स्कोरर
इस शानदार पारी के साथ एलीस पेरी WPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने 6 मैचों में 98.33 की औसत से 295 रन बनाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी प्रदर्शन
DC के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और आरसीबी को बड़ा स्कोर करने से रोका। शिखा पांडे ने 4 ओवर, 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जबकि एन. चारानी ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके अलावा, मारिजाने कैप ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर महज 18 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।
RCB vs DC: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, कनिका आहूजा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, एकता बिष्ट।
दिल्ली कैपिटल्स (DC): मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, शिखा पांडे, मिन्नू मणि, नल्लापुरेड्डी चरानी।