Champions trophy: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक दिन पहले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को हराया और ग्रुप-ए में पहले स्थान पर रही। अब सेमीफाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से होगी। इस सबके बीच भारत में रोहित शर्मा को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हो गए। एक कांग्रेस नेता ने रोहित पर ऐसा कॉमेंट कर दिया, जिस पर विवाद हो रहा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' और 'सबसे अनइम्प्रेसिव कप्तान' कहने पर कांग्रेस प्रवक्ता डॉ शमा मोहम्मद विवादों में घिर गई। इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
कांग्रेस प्रवक्ता ने रोहित पर कॉमेंट किया
रविवार को खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मैच में रोहित शर्मा 17 गें पर 15 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, भारत ने यह मुकाबला 44 रन से जीत लिया, लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एक्स पर किए एक पोस्ट में लिखा,'रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए बहुत मोटे हैं! उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और वह भारत के सबसे अनइम्प्रेसिव कप्तान हैं!'
Congress leader Shama Mohamed has insulted and mocked 'National Pride' and T20 world cup winning captain Rohit Sharma .
— विकास प्रताप सिंह राठौर🚩🇮🇳 (@V_P_S_Rathore) March 3, 2025
Congress with Rahul Gandhi at their helm is giving certificate of mediocrity to others ! Some jokes write themselves. pic.twitter.com/IQlquH4mri
इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा, 'रोहित शर्मा में ऐसा क्या विश्वस्तरीय है जो उन्हें उनके पूर्ववर्तियों से बेहतर बनाता है? वह औसत कप्तान और खिलाड़ी हैं, जो किस्मत से भारत के कप्तान बन गए।'
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शमा मोहम्मद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'जो लोग राहुल गांधी की कप्तानी में 90 चुनाव हार चुके हैं, वे रोहित शर्मा की कप्तानी को अनइम्प्रेसिव बता रहे हैं!'
BJP spokesperson Shehzad Poonawala -
— NewsSpectrumAnalyzer (The News Updates 🗞️) (@Bharat_Analyzer) March 3, 2025
"Congress hate Indian agencies & organisations.
Now, they have started hating Indian cricket team also.
Comment passed by Congress leader Shama Mohamed on Rohit Sharma shows they are jealous of any of India's achievements and victories." pic.twitter.com/JAqQb4goPp
उन्होंने आगे कहा,'दिल्ली में 6 बार शून्य और 90 चुनावों की हार को कांग्रेस प्रभावशाली मानती है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान को नहीं? रोहित शर्मा का बतौर कप्तान शानदार ट्रैक रिकॉर्ड है।'
इसके अलावा, पूनावाला ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने खुद को 'मोहब्बत की दुकान' बताया था, वही अब 'नफरत के भाईजान' बन चुकी है। उन्होंने कहा,'कांग्रेस पहले भारत, इसकी संस्थाओं और सेना के खिलाफ बयान देती रही है और अब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बोल रही है।'
बीजेपी नेता राधिका खेरा का रिएक्शन
बीजेपी नेता राधिका खेरा ने भी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा,'जो पार्टी खुद अपना संगठन नहीं संभाल सकती, वह रोहित शर्मा जैसे क्रिकेटिंग लीजेंड पर टिप्पणी कर रही? यह वही कांग्रेस है, जिसने दशकों तक खिलाड़ियों का अपमान किया और उन्हें पहचान तक नहीं दी। अब एक सेल्फ-मेड चैंपियन पर व्याख्यान दे रही है?'
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के बयान के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसे उनका निजी विचार मान रहे, तो कुछ इसे भारतीय क्रिकेट टीम और खिलाड़ियों का अपमान बता रहे। लेकिन भाजपा को बैठे-बिठाए कांग्रेस को घेरने का मुद्दा मिल गया।