Logo
BCCI On shama Mohamed: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद के रोहित शर्मा को मोटा कहने पर बीसीसीआई भड़क गई है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

BCCI On shama Mohamed: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच एक गैरजरूरी विवाद में फंस गए। कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा को उनके वजन को लेकर ट्रोल किया, जिससे देशभर में विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया। इसके बाद कांग्रेस ने अपने नेता के बयान से किनारा कर लिया और शमा ने भी अपनी सफाई पेश की है। 

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा था, '@ImRo45 एक खिलाड़ी के हिसाब से मोटे हैं! उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है! और, निश्चित रूप से, वह भारत के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं।'

शमा की इस टिप्पणी के बाद क्रिकेट फैंस और भाजपा नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। शमा मोहम्मद ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की जब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। बीसीसीआई को कांग्रेस नेता का ये बयान रास नहीं आया और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस पर पलटवार किया। 

बीसीसीआई ने शमा मोहम्मद को दिखाया आईना
इस पूरे विवाद पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने NDTV से बात करते हुए इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' करार दिया। उन्होंने कहा, 'जब टीम एक महत्वपूर्ण आईसीसी टूर्नामेंट के बीच में है, तब इस तरह की टिप्पणियां करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यह किसी खिलाड़ी या पूरी टीम के मनोबल को गिरा सकता है। सभी खिलाड़ी अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं और टीम के प्रदर्शन से यह साफ दिख रहा है। उम्मीद करता हूं कि लोग व्यक्तिगत प्रचार के लिए ऐसे बयान देने से बचेंगे।'

शमा मोहम्मद ने भी अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा, 'मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था। एक खिलाड़ी होने के नाते रोहित का वजन थोड़ा ज्यादा है। मैंने कोई बॉडी शेमिंग नहीं की है, न ही ये बॉडी शेमिंग है। मैंने कहा था कि वह एक ऐसे कप्तान हैं जिनका ज्यादा प्रभाव नहीं है. मैंने उनकी तुलना अन्य कप्तानों के जरिए की थी।'

भाजपा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। पार्टी ने इसे 'बॉडी शेमिंग' करार देते हुए कांग्रेस की आलोचना की। भाजपा प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस, जिसने हाल के चुनावों में खराब प्रदर्शन किया, अब भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान पर निशाना साध रही।

भाजपा नेता प्रदीप भंडारी ने कहा,'क्या कांग्रेस अब चाहती है कि राहुल गांधी क्रिकेट भी खेलें, जब वे राजनीति में सफल नहीं हो सके? यह टिप्पणी कांग्रेस की 'आपातकाल मानसिकता' को दर्शाती है और हर उस देशभक्त क्रिकेट प्रेमी के लिए अपमानजनक है जो टीम इंडिया का समर्थन करता है।'

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में
फिलहाल रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम दुबई में चल रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेल रह। भारत ने अब तक अपने सभी ग्रुप स्टेज मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में पहुंच चुका है। अंतिम चार में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

शमा मोहम्मद की टिप्पणी ने भारतीय क्रिकेट फैंस और राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल मचा दी है। हालांकि, कांग्रेस ने इस बयान से खुद को अलग कर लिया है और शमा से पोस्ट हटाने के लिए कहा गया है।

jindal steel jindal logo
5379487