Logo
Rishabh Pant injury: ऋषभ पंत को दुबई में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में घुटने में चोट लग गई। पंत को हार्दिक पंड्या का दमदार शॉट घुटने पर जा लगा था। इसके बाद वो दर्द से कराहते नजर आए। पंत को उसी घुटने में चोट लगी है, जो सड़क हादसे के दौरान चोटिल हुआ था।

Rishabh Pant injury: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुटी भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में रविवार को अपना पहला नेट सेशन किया, जहां खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के खिलाफ अपनी तकनीक पर काम कर रहे थे, तो वहीं हार्दिक पांड्या और श्रेयस अय्यर ने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने ज्यादातर गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया।

भारतीय टीम के नेट सेशन के दौरान एक हादसा हो गया, जब हार्दिक पंड्या के एक जोरदार शॉट से ऋषभ पंत के घुटने पर चोट लग गई। ये वही घुटना था, जो सड़क हादसे के दौरान चोटिल हुआ था और जिसकी बाद में सर्जरी हुई थी। घुटने में गेंद लगते ही पंत जमीन पर लेट गए और दर्द से तपड़ने लगे। इसके बाद फिजियो कमलेश जैन तुरंत पंत के पास पहुंचे और उनकी जांच की। हार्दिक भी नेट से बाहर निकलकर पंत का हालचाल लेने पहुंचे। 

पंत के घुटने पर गेंद लगी
पंत शुरू में तो लंगड़ाकर चलते दिखे। हालांकि, फीजियो के इलाज के बाद पंत फौरन पैड पहनकर बल्लेबाजी के लिए उतर गए। इस घटना के बाद टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई थी कि पंत की चोट गंभीर न हो और वो चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर न हो जाएं। हालांकि, राहत की बात ये है कि पंत को गंभीर चोट नहीं आई। बीसीसीआई द्वारा जारी 'हाइलाइट्स' वीडियो में भी पंत को हेलमेट पहने देखा गया, जिससे ये साफ हो गया कि उनकी चोट गंभीर नहीं। 

पंत की चोट ज्यादा गंभीर नहीं
पंत ने ड्रेसिंग रूम से लौटने के बाद अक्षर पटेल के साथ हंसी मजाक भी किया। पंत पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेलते दिखेंगे। वह लंबे समय से टीम के लिए मैच विनर रहे हैं। भारत अपने सभी मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगा।

विकेटकीपर के चयन को लेकर बढ़ा विवाद
ऋषभ पंत के खेलने को लेकर पहले से ही असमंजस बना हुआ था। पिछले महीने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने पंत को इंग्लैंड वनडे सीरीज और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारत का विकेटकीपर के रूप में पहला विकल्प बताया था। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर ने 'निरंतरता' बनाए रखने के लिए केएल राहुल को तरजीह दी। 

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में राहुल ने तीनों मैच खेले जबकि पंत को मौका नहीं मिला। हालांकि, राहुल पहले दो मुकाबलों में खास प्रदर्शन नहीं कर सके, जिससे पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने पंत को मौका देने की वकालत की। लेकिन तीसरे वनडे में राहुल ने 29 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेलकर अपने चयन को सही ठहराया और अपनी जगह पक्की कर ली। 

इसके बाद गौतम गंभीर ने साफ कहा, 'केएल राहुल हमारे नंबर-1 विकेटकीपर हैं। ऋषभ पंत को भी मौका मिलेगा, लेकिन फिलहाल राहुल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और हम दो विकेटकीपर-बल्लेबाज नहीं खिला सकते।' चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम अब पूरी तरह तैयार है। हालांकि, पंत और राहुल के बीच विकेटकीपर के रूप में कौन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

jindal steel jindal logo
5379487