Logo
Rishabh pant turned astrologer: ऋषभ पंत अपने मजाकिया अंदाज के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। बीसीसीआई ने टीम इंडिया का दुबई पहुंचने से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, इसमें पंत अपने साथी खिलाड़ियों को भविष्य बताते नजर आए।

Rishabh pant turned astrologer: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत अपनी मज़ाकिया हरकतों के लिए जाने जाते हैं। खासकर एयरपोर्ट पर उनकी मस्ती हमेशा चर्चा बटोरती है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब भारतीय टीम मुंबई से दुबई के लिए रवाना हुई। खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर शानदार मूड देखने को मिला, जिसका एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया। इस वीडियो में ऋषभ पंत अपने साथी खिलाड़ियों का राशिफल पढ़ते नजर आए। 

टीम इंडिया हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 की धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद दुबई पहुंच गई है, जहां वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी। दुबई एयरपोर्ट पर ऋषभ पंत के हाथ में एक अखबार था, जिससे उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का राशिफल पढ़ा। रोहित को जब अपना ही राशिफल सुनने को मिला तो वह अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

इसके बाद पंत ने अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल से उनका बर्थडेट पूछा और उनका राशिफल पढ़कर भी सबको खूब हंसाया। इस मज़ेदार सिलसिले में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शामिल हुए, राशिफल सुनने के बाद वह भी खुद को हंसने से रोक नहीं पाए।

जहां एक ओर पूरी टीम मस्ती के मूड में दिखी, वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस दौरान शांत नजर आए। वीडियो में सबसे बड़ा झटका तब लगा जब जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी देखी गई। बुमराह को पीठ की चोट के कारण अंतिम समय में टीम से बाहर कर दिया गया। बुमराह पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे और अब तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए। 

टीम इंडिया की इस यात्रा और खिलाड़ियों के हल्के-फुल्के अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा और क्रिकेट प्रेमियों को टीम इंडिया की मस्ती देखने को मिल रही। 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शेड्यूल

20 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश (दुबई, यूएई)
23 फरवरी- भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई, यूएई)
2 मार्च- भारत बनाम न्यूजीलैंड (दुबई, यूएई)

jindal steel jindal logo
5379487