india vs england 3rd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा। रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में रोहित ने 90 गेंदों में 119 रन बनाए। अपनी कप्तानी के 50वें वनडे में रोहित ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए और भारत को 305 रन का लक्ष्य 44.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल करने में मदद की। 37 वर्षीय यह दाएं हाथ का बल्लेबाज, जो आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीन भारतीय कप्तानों में से एक हैं, अंतिम वनडे में भी बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला 12 फरवरी, बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर रोहित इस मैच में 13 रन बना लेते हैं, तो वे वनडे में 11,000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।
रोहित ने 23 जून 2007 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अब तक 267 वनडे में 10,987 रन बना चुके हैं। सबसे तेज 11,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। कोहली ने अपने 230वें वनडे मैच की 222वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी, जबकि रोहित अब तक 259 पारियां खेल चुके हैं।
सबसे तेज 11 हजार वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
विराट कोहली (भारत) –222 पारियां
सचिन तेंदुलकर (भारत) –276 पारियां
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी) –286 पारियां
सौरव गांगुली (भारत, एशिया) –288 पारियां
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, द.अफ्रीका) –293 पारियां
अगर रोहित तीसरे वनडे में भी शतक जड़ते हैं, तो वे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद 50 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। तेंदुलकर ने अपने करियर में 664 मैचों में 100 शतक लगाए थे, जबकि कोहली अब तक 544 मैचों में 81 शतक लगा चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित ने वनडे क्रिकेट में क्रिस गेल के 331 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अगर वे अहमदाबाद में कम से कम 14 छक्के और लगा लेते हैं, तो वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के नाम है। अफरीदी ने 19 साल के वनडे करियर में 398 मैच खेलकर 351 छक्के लगाए थे।