T20 World Cup victory parade: बारबाडोस में भारत का झंडा गाड़ने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी गुरुवार, 4 जुलाई की सुबह अपने वतन लौटी। खिलाड़ियों के यादगार स्वागत के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) ने खास प्लान तैयार किए हैं। इसे लेकर खिलाड़ियों से लेकर भारतीय फैंस के अंदर भी काफी उत्साह है।
मुंबई में विक्ट्री परेड की बस तैयार
INDIAN TEAM BUS FOR THE PARADE IS GETTING READY. 🏆🇮🇳pic.twitter.com/X3E4oSYYbQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल में टीम इंडिया का स्टॉफ ने शानदार स्वागत किया।
Team India have reached ITC Maurya where they'll relax before having breakfast with PM Narendra Modi. 🇮🇳pic.twitter.com/B5aYPZhPIl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 4, 2024
विश्व कप चैम्पियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फैन्स को ट्रॉफी दिखाई।
#WATCH | Captain Rohit Sharma with the #T20WorldCup trophy at Delhi airport as Team India arrives from Barbados, after winning the T20I World Cup.
— ANI (@ANI) July 4, 2024
(Earlier visuals) pic.twitter.com/ORNhSBIrtx
फ्लाइट में रोहित, सूर्या और ऋषभ पंत की मस्ती
#WATCH | "Travelling with the prestigious World Cup trophy on the way back home" tweets BCCI
— ANI (@ANI) July 4, 2024
(Video Souce: BCCI) pic.twitter.com/1Fc7B6V5yi
शाम 5 बजे शुरू होगी विक्ट्री परेड
जिस तरह 2007 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने खुली बस में फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था। ठीक उसी प्रकार इस बार भी भारतीय टीम दर्शकों का आभार व्यक्त करेंगे। टीम इंडिया गुरुवार को दिल्ली लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी। होटल आईटीसी मौर्या में लंच करने के बाद सभी खिलाड़ी मुंबई रवाना हो जाएंगे।
मुंबई पहुंचने के बाद गुरुवार को शाम 5 बजे भारतीय टीम खुली बस में विक्ट्री परेड (open bus T20 World Cup victory parade) करेगी, जो एनसीपीए स्टेडियम से चलकर वानखेड़े स्टेडियम पर खत्म होगी। यह परेड करीब एक किलोमीटर लंबी होगी।
यह भी पढ़ेंः हार्दिक पांड्या की इंटरनेशनल रैंकिंग में लंबी छलांग, बने नंबर-1ऑलराउंडर
रोहित शर्मा की फैंस से खास अपील
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रशंसकों से ओपन बस टी20 विश्व कप विजय परेड (open bus T20 World Cup victory parade) में टीम के साथ शामिल होने का आग्रह किया है। रोहित ने एक्स (पूर्व में Twitter) पोस्ट में लिखा, "हम आप सभी के साथ इस खास पल का आनंद लेना चाहते हैं। तो आइए 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े में विक्ट्री परेड के साथ इस जीत का जश्न मनाएं। ट्रॉफी घर आ रही है।"
🇮🇳, we want to enjoy this special moment with all of you.
— Rohit Sharma (@ImRo45) July 3, 2024
So let’s celebrate this win with a victory parade at Marine Drive & Wankhede on July 4th from 5:00pm onwards.
It’s coming home ❤️🏆
जय शाह ने भी फैंस को किया आमंत्रित
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी प्रशंसकों को विक्ट्री परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। शाह ने एक पोस्ट में लिखा, "टीम इंडिया की विश्व कप जीत के सम्मान में आयोजित विक्ट्री परेड में हमारे साथ शामिल हों! 4 जुलाई को शाम 5:00 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े स्टेडियम में हमारे साथ जश्न मनाने के लिए आएं! तारीख याद रखें।"
🏆🇮🇳 Join us for the Victory Parade honouring Team India's World Cup win! Head to Marine Drive and Wankhede Stadium on July 4th from 5:00 pm onwards to celebrate with us! Save the date! #TeamIndia #Champions @BCCI @IPL pic.twitter.com/pxJoI8mRST
— Jay Shah (@JayShah) July 3, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्ट्री परेड खत्म होने के बाद जय शाह स्टेडियम के अंदर एक विशेष प्रस्तुति समारोह के दौरान भारतीय खिलाड़ी और सहयोगी सहयोगी स्टाफ सदस्य को 125 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान करेंगे।