Logo
icc champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया का एक फोटोशूट हुआ। इसमें रोहित शर्मा अपना रिकॉर्ड ही भूल गए। इसके बाद उन्होंने शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के सामने कुछ कहा कि दोनों की बोलती बंद हो गई।

icc champions trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा और इसकी सबसे बड़ी वजह टीम का अनुभव है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों की मौजूदगी टीम इंडिया को और मजबूत बनाती है। हार्दिक पांड्या अपने करियर के 9वें साल में हैं जबकि ऋषभ पंत को भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 साल हो चुके। 

चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दुबई में फोटोशूट कराया। इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है। इस वीडियो में, रोहित और जडेजा कार में मजेदार बातचीत करते नजर आए। दोनों ने अब तक खेले गए आईसीसी टूर्नामेंट और फोटोशूट की संख्या पर बात की। 

रोहित का मजेदार वीडियो सामने आया
रोहित को वीडियो में कहा, 'यह आईसीसी इवेंट के लिए मेरा 15वां फोटोशूट है। इसमें 9 टी20 विश्व कप, 3 वनडे विश्व कप, तीन चैंपियंस ट्रॉफी है। इतना बोलने के बाद रोहित को अचानक आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के फोटोशूट की याद आती है। वो अबतक 2  WTC Final खेल चुके हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी तो है। उसका दो है। यह सब करने के लिए, उन्होंने 17 बार बुलाया है।'

रोहित ने जडेजा-गिल की बोलती बंद की
रोहित फिर जडेजा से पूछते हैं कि तेरा भी तो उतना ही होगा। जडेजा कहते हैं, 'मैंने 2007 और 2012 का टी20 विश्व कप नहीं खेला है।' भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। पाकिस्तान टूर्नामेंट का मेजबान है लेकिन भारत दोनों देशों के बीच तल्ख रिश्तों के कारण पाकिस्तान नहीं जाएगा। 

रोहित ने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप से अपना आईसीसी करियर शुरू किया था। इसके बाद, उन्होंने 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2021, 2022 और 2024 में भी हिस्सा लिया। वो 2015, 2019 और 2023 वनडे विश्व कप में भी खेले। 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ था, जब उन्हें स्थायी ओपनर के रूप में प्रमोशन मिला था। 

जडेजा और गिल की बातचीत में अनुभव का दबदबा
जडेजा ने भी इस वीडियो में आगे गिनाया कि वह कितने आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा रहे। उन्होंने शुभमन गिल से पूछा कि उन्होंने कितने ICC टूर्नामेंट खेले हैं। गिल ने कहा, '2023 वर्ल्ड कप, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और अब यह चैंपियंस ट्रॉफी। साथ ही, दो डब्ल्यूटीसी फाइनल। तो कुल पांच।' इस पर जडेजा ने मजाक में जवाब दिया, 'मेरे 15 से ज्यादा हैं। रोहित के सिर्फ 9 टी20 वर्ल्ड कप हैं। विराट के शायद और ज्यादा होंगे।' इस पर गिल के पास कोई जवाब नहीं था।

टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद टीम का दूसरा मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान से और तीसरा मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

jindal steel jindal logo
5379487