IND vs BAN 2nd Test: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बांग्लादेश के पहली पारी में 233 रन के जवाब में रोहित और यशस्वी ने क्रीज पर उतरते ही चौथे गियर में बल्लेबाजी शुरू कर दी। इसका नतीजा ये रहा कि महज 18 गेंद में ही भारत ने अपने 50 रन पूरे कर लिए। इस दौरान इन दोनों ने मिलकर 6 चौके और चार छक्के मारे। ये टेस्ट क्रिकेट में किसी एक पारी में सबसे तेज 50 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है।
इससे पहले, इंग्लैंड ने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में 4.2 ओवर यानी 26 गेंद में पचास रन पूरे किए थे। वहीं, इसी सीरीज में ही इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट में भी महज 4.2 ओवर में 50 रन बनाने का कारनामा किया था। इंग्लैंड इससे पहले 4.3 और 5 ओवर में भी 50 रन कूटने की उपलब्धि हासिल कर चुका है।
Fastest Team Fifty In Test Cricket:
3.0 ओवर -भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024
4.2 ओवर -इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, 2024
4.3 ओवर -इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, ओवल, 1994
4.6 ओवर -इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002
5.2 ओवर -श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कराची, 2004
5.3 ओवर -भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
5.3 ओवर -भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
इससे पहले, भारत ने सबसे तेज 50 रन 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में ठोके थे। तब भारत ने 32 गेंद में 50 रन पूरे किए थे। भारतीय बल्लेबाज यही नहीं रुके और उन्होंने जल्द ही टेस्ट में किसी एक पारी में सबसे तेज 100 रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।
Fastest Team Hundreds In Test Cricket:
10.1 ओवर -भारत बनाम बांग्लादेश, कानपुर, 2024
12.2 ओवर - भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023
13.1 ओवर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, कोलंबो, 2001
13.4 ओवर - बांग्लादेश बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2012
13.4 ओवर - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, कराची, 2022
13.4 ओवर - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, रावलपिंडी ,2022
13.6 ओवर - ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पर्थ, 2012
भारत ने महज 10.1 ओवर यानी 61 गेंद में कानपुर टेस्ट में 100 रन पूरे करने का कारनामा कर डाला। भारत ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले, भारत ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 12.2 ओवर में 100 रन पूरे किए थे।
जब बात टेस्ट क्रिकेट की आती है, तो इंग्लैंड के हालिया टेस्ट खेलने के अंदाज को 'बज़बॉल' नाम मिला। हालाँकि, बांग्लादेश के खिलाफ पहले तीन ओवरों में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया ने साबित कर दिया कि वे खेल की स्थिति के आधार पर किसी भी गियर में बल्लेबाजी कर सकती है। भारत ने इससे पहले, बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट के चौथे दिन 233 रन पर ऑल आउट कर दिया था। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक तीन विकेट झटके थे। आकाश दीप, मोहम्मद सिराज को 2-2 विकेट मिले।
बांग्लादेश टीम ने 6 विकेट पर 205 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच के बाद के सत्र में चार विकेट खोकर केवल 28 रन ही जोड़ सकी।