Sanju Samson Suryakumar Yadav bcci Interview: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए 3 टी20 की सीरीज के आखिरी मुकाबले में 133 रन से जीत हासिल की। इस मैच में संजू सैमसन भारत की जीत के हीरो रहे। संजू ने 40 गेंद में सेंचुरी जमाई। ये संजू का टी20 में पहला शतक है। उन्होंने मैच में बांग्लादेश के लेग स्पिनर रिशाद हुसैन के एक ओवर में 5 छक्के मारे। मैच के बाद संजू से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बीसीसीआई टीवी पर बात की। सूर्यकुमार ने संजू से पूछा कि क्यों उन्होंने 96 रन पर चौका मारकर शतक पूरा किया।
संजू सैमसन ने अपने शतक को लेकर कहा, "मैं इस सेंचुरी से काफी खुश हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। काफी इमोशनल हूं। हर चीज का अपना टाइम होता है। मैं सिर्फ मेहनत करता रहा। अपना काम करता रहा। खुश हूं कि आज शतक पूरा हुआ। खुश हूं कि आप (सूर्यकुमार यादव) दूसरे छोर पर मेरे शतक के समय़ खड़े थे।"
💬💬 𝗢𝗻𝗲 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗯𝗲𝘀𝘁 𝟭𝟬𝟬𝘀 𝗜 𝗵𝗮𝘃𝗲 𝗲𝘃𝗲𝗿 𝘀𝗲𝗲𝗻 💯
— BCCI (@BCCI) October 13, 2024
Captain Suryakumar Yadav and Sanju Samson recap Hyderabad Heroics after T20I series win 👌👌 - By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank | @IamSanjuSamson | @surya_14kumar
इसके बाद सूर्यकुमार ने पूछा कि आपने क्यों 96 के स्कोर पर चौका मारकर शतक पूरा किया। इस पर संजू ने कहा, "ड्रेसिंग रूम का माहौल ऐसा ही है। हर खिलाड़ी एकदूसरे की सफलता पर खुश होता। कोच गंभीर की तरफ से मैसेज ही यहा था कि भाई जाओ और एग्रेसिव अंदाज में क्रिकेट खेलो और साथ में नम्र रहो। इन दो शब्दों ने ही मुझे आक्रामक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया। कोच और कप्तान लगातार इस बात को दोहराते रहे और ये बात मेरे दिमाग में थी। इसलिए मैंने खुलकर बल्लेबाजी की और चौके से शतक पूरा किया।"
Hyderabad jumps in joy to celebrate the centurion! 🥳
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
📽️ WATCH the 💯 moment
Live - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/OM5jB2oBMu
संजू ने कप्तान सूर्यकुमार से कहा कि मैं जब हवाई शॉट खेलकर शतक पूरा करने की बात कर रहा था, तब आपने ही कहा कि इस शतक के लिए काफी मेहनत और संघर्ष किया है। इसलिए आराम से खेलकर इसे पूरा करो। लेकिन, मैंने पहले से ही ये फैसला कर लिया था कि बड़ा शॉट मारकर शतक पूरा करूंगा।