ranji trophy quarter final: मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे। उन्होंने हरियाणा के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में 6 विकेट लेकर मुंबई को पहली पारी में लीड दिलाई। इस सीजन में ठाकुर का बल्ला भी खूब चला है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ शतक और मेघालय के खिलाफ 84 रन की पारी खेली थी।
हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम 113/7 पर संघर्ष कर रही थी। लेकिन निचले क्रम में शम्स मुलानी और तनुष कोटियन ने शानदार बल्लेबाजी कर स्कोर 315 तक पहुंचा दिया। हरियाणा ने कप्तान अंकित कुमार के शतक के दम पर मजबूत शुरुआत की और 257/4 तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर शार्दुल ठाकुर ने मैच का पासा पलट दिया।
SHARDUL THAKUR IN RANJI TROPHY QUARTERFINAL:
— Akaran.A (@Akaran_1) February 10, 2025
Overs: 18.5
Maidens: 3
Runs given: 58
Wickets: 6🙇
- A sensational spell from Shardul! Secures the first-innings lead for Mumbai and sending a strong statement to BCCI ahead of the England tour. 🔥#ShardulThakur #RanjiTrophy pic.twitter.com/5AbsosWqG5
हरियाणा ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 44 रन में गंवा दिए और पूरी टीम 301 पर ऑलआउट हो गई। ठाकुर ने 58 रन देकर 6 विकेट झटके, जो इस सीजन में उनका पहला 5 विकेट हॉल था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शार्दुल ने 15वीं बार पारी में 5 विकेट झटके हैं। 6 में से 4 विकेट शार्दुल ने सोमवार को दिन के खेल की शुरुआत में झटके। उनके ये विकेट इस लिहाज से अहम हैं क्योंकि अंकित कुमार के शतक के दम पर हरियाणा मैच में वापसी की कोशिश कर रहा था। कल के 263/5 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए टीम 301 पर ऑल आउट हो गई। इस प्रदर्शन से उन्होंने टेस्ट टीम में वापसी की जोरदार दावेदारी पेश कर दी है।
भारतीय टीम को इस साल गर्मियों में इंग्लैंड दौरे पर जाना हैं, जहां दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। शार्दुल इंग्लैंड में पहले भी टेस्ट खेल चुके हैं और हालिया प्रदर्शन के बाद सेलेक्टर्स के लिए इस ऑलराउंडर को नजरअंदाज करना आसान नहीं होगा।
मुंबई ने दूसरी पारी में तीन विकेट गंवा दिए हैं, लेकिन इस बार टॉप ऑर्डर बेहतर खेल रहा है। आयुष म्हात्रे, आकाश आनंद और सिद्धेश लाड ने अच्छी शुरुआत दी। अजिंक्य रहाणे और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं और मुंबई की बढ़त 150 रन के पार पहुंच चुकी है। क्या हरियाणा वापसी कर पाएगा?