West Indies ODI squad vs England: शिमरॉन हेटमायर की इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई। हेटमायर एलिक एथानाजे के स्थान पर टीम में आए हैं। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर जो टीम गई थी, उसी को इंग्लैंड के खिलाफ चुना गया। बस हेटमायर के नाम पर एक बदलाव है। हेटमायर ने पिछली बार 2023 में वनडे खेला था। उस समय भी वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।

हेटमायर निजी वजहों के कारण श्रीलंका टूर पर नहीं गए थे और हाल ही में खत्म हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग में वो रन बनाने के मामले में टॉप-5 बैटर्स में शामिल थे।   

एथानाज़े मौजूदा सलामी बल्लेबाजों में से एक थे, लेकिन पल्लेकल में श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए उनकी जगह एविन लुईस खेले थे। एविन ने तीन साल से अधिक समय में अपना पहला वनडे मैच खेला था। उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ये मैच डीएलएस के आधार पर जीता था। शाई होप वेस्टइंडीज के कप्तान होंगे। स्क्वॉड में 17 साल के ज्वेल एंड्रूयू भी शामिल हैं, जिन्होंने श्रीलंका श्रृंखला के अंत में अपनी शुरुआत की थी।

इंग्लैंड 2022 के बाद से अपने तीसरे सीमित ओवर के दौरे के लिए पहले ही वेस्टइंडीज पहुंच चुका है। वनडे चरण के दौरान उनकी अगुवाई लियाम लिविंगस्टोन करेंगे, जबकि जोस बटलर चोट से उबरने के बाद अपना पुनर्वास जारी रखेंगे। वो जुलाई से ही क्रिकेट से दूर हैं। 

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में पहले दो वनडे खेले जाएंगे, जिसके बाद सीरीज़ बारबाडोस में खेली जाएगी। इसके बाद पांच टी20 खेले जाएंगे, जो केंसिंग्टन ओवल और सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

West Indies ODI squad: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर।