VID Vs MUM, Ranji Trophy semi final: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में धमाल मचाया है। मुंबई की तरफ से खेल रहे शिवम ने विदर्भ के खिलाफ 49 रन देकर 5 विकेट झटके हैं। शिवम की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई ने सेमीफाइनल के दूसरे दिन वापसी की और विदर्भ को पहली पारी में 383 रन पर ऑल आउट कर दिया।
विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल के पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए थे। यश राठौड़ (47) और कप्तान अक्षय वाडकर (13) नाबाद लौटे थे। ऐसा लग रहा था कि विदर्भ दूसरे दिन 400 रन का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी। लेकिन मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने विदर्भ की इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। दूसरे दिन विदर्भ की टीम कल के स्कोर में 75 रन और जोड़ पाई और बाकी बचे 5 बैटर पवेलियन लौट गए। विदर्भ की तरफ से दानिश मलेवार ने सबसे अधिक 79 रन बनाए।
शिवम ने 11.5 ओवर में 49 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा रॉयस्टन डायस और शम्स मुलानी ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मुंबई की बल्लेबाजी शुरू हो गई है और खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 1 विकेट के नुकसान पर 59 रन बना लिए थे। आयुष म्हात्रे 9 रन बनाकर आउट हो गए।
शिवम को 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के मुख्य स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। वह यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज के साथ ट्रैवलिंग रिजर्व हैं। बीसीसीआई ने साफ किया है कि ये रिजर्व खिलाड़ी भारत में ही रहेंगे और जरूरत पड़ने पर ही उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भेजा जाएगा।