Logo
News in Brief, 15 March: मध्यप्रदेश में शनिवार (15 मार्च) को कहां-क्या हो रहा है। आपके काम की हर जानकारी यहां (Haribhoomi.com) पर एक क्लिक पर मिलेगी। आइए एक नजर डालते हैं MP की छोटी-बड़ी खबरों पर...।

News in Brief, 15 March: देश का दिल कहे जाने वाले एमपी की सियासी हलचल और प्रदेश की अनगिनत छोटी-बड़ी खबरें रोज़ाना हमारी ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'एमपी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार की दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए, समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और एमपी की हर खबर से अपनी जानकारी को बढ़ाएं।

मध्य प्रदेश की ताजा खबरें; MP Live Update

इंदौर में होली ड्यूटी पर तैनात टीआई की मौत
इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक की मौत हो गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद बॉम्बे हॉस्पिटल लाया गया था। बॉम्बे हॉस्पिटल के राहुल पाराशर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पाठक की ड्यूटी शुक्रवार को बेटमा में लगाई गई थी। वे आईजी ऑफिस में पदस्थ थे। वे मूल रूप से भोपाल के रहने वाले थे। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंचे। थाना प्रभारी संजय पाठक की अचानक निधन के बाद शनिवार को डीआरपी लाइन में होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया। 

गोली के छर्रे लगने से बच्चा समेत आठ घायल
आलीराजपुर के लोडनी गांव में शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से चली गोली के छर्रे लगने से आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सात को जिला अस्पताल से इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल रेफर किया है। सोंडवा पुलिस के मुताबिक, गांव में नाहर सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आदिवासी रीति रिवाज के अनुसार यहां अंतिम संस्कार के समय बंदूक चलाने की प्रथा है। इस परंपरा के तहत गांव का सरपंच नान सिंह बंदूक लोड कर रहा था, तभी अचानक उससे जमीन पर बंदूक चल गई, जिससे अंतिम यात्रा में शामिल 8 लोगों को छर्रे जा लगे।

एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 से
एयरपोर्ट पर समर शेड्यूल 30 मार्च से शुरू होगा। इंदौर को जेवर (उत्तरप्रदेश) और गोंदिया (महाराष्ट्र) के लिए नई फ्लाइट मिलेंगी। दिल्ली, पुणे और गोवा रूट पर भी एक-एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू होंगी। इंदौर से शारजाह फ्लाइट के समय में बदलाव होगा। 30 मार्च से शारजाह फ्लाइट सवा घंटे पहले रवाना होगी।  

सीयूइटी पीजी परीक्षा 20 मार्च तक 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूइटी) 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन पता होना चाहिए। सीयूइटी पीजी की ऑनलाइन परीक्षा 13 से 20 मार्च तक होंगी। 

बुरहानपुर: नेपानगर में पांधार नदी पर बनेगा नया पुल
बुरहानपुर के नेपानगर में असीरगढ़-चांदनी मार्ग पर पांधार नदी पर नए पुल के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। सेतु निगम बुरहानपुर ने 3.58 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा था, जिसे राज्य सरकार ने स्वीकृति दे दी है। साथ ही हाल ही के बजट में इसकी राशि का भी प्रावधान हुआ है। स्वीकृति के तीन दिन के भीतर ही लोक निर्माण विभाग ने एमपी ई-टेंडर के माध्यम से निविदा भी जारी कर दी है। एक से दो माह के भीतर पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है।

जयपुर की फ्लाइट 30 मार्च से होगी बंद 
भोपाल से जयपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंडिगो की फ्लाइट 30 मार्च से 30 जून तक अस्थायी रूप से बंद रहेगी। भोपाल-जयपुर फ्लाइट 2 साल पहले शुरू हुई थी। 78 सीटर इस एयरक्राफ्ट को पर्याप्त यात्री मिल रहे थे। इंडिगो सूत्रों के मुताबिक, जयपुर एयरपोर्ट पर इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फ्लाइट बंद की गई है।  

भविष्य निधि की प्रक्रिया नए पोर्टल से
भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के लिए अब ऑनलाइन पोर्टल पर प्रक्रिया होगी। सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को आइएफएमआईएस सॉफ्टवेयर पर काम करना है। इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है। ई-सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान की नई ऑनलाइन प्रक्रिय की ट्रेनिंग बुधवार को जिला कोषालय परिसर स्थिति लेखा प्रशिक्षण शाला के मीटिंग हॉल में दोपहर साढ़े तीन बजे से शाम साढ़े चार बजे तक दी जाएगी।

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की यहां करें शिकायत 
मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587647905 जारी किया है। इस नंबर पर तस्वीरें और विवरण भेजकर शिकायत कर सकते हैं। पुलिस फौरन कार्रवाई करेगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह नंबर साझा कर शिकायत के लिए अपील की गई है।  

jindal steel jindal logo
5379487