Logo
shoaib akhtar on virender sehwag: वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने तिहरे शतक का जिक्र क्या किया, शोएब अख्तर ने वीडियो बनाकर वीरू के अपने तिहरे शतक की कहानी बार-बार सुनाने पर तंजा कसा।

shoaib akhtar on virender sehwag: भारत और पाकिस्तान के दो पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों के बीच सोशल मीडिया पर मजेदार नोकझोंक देखने को मिली। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के बीच यह खींचतान तब शुरू हुई, जब सहवाग ने एक विज्ञापन में अपने ‘300 रन’ वाले रिकॉर्ड का जिक्र कर दिया। इसके बाद अख्तर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डालकर सहवाग को पुराना राग अलापने से बाज आने की सलाह दी।

दरअसल, सहवाग ने हाल ही में एक एड किया था, जिसमें उनके साथ मनीषा बेदी और साहिबा बाली नजर आ रही हैं। इस विज्ञापन के प्रमोशन के दौरान सहवाग ने इंस्टाग्राम पर लिखा- "Ek triple centurion ke handle se @fwd ka ad post ho raha hai।"

बस, सहवाग का इतना कहना था कि शोएब अख्तर का जवाब आ गया। अख्तर ने चुटकी लेते हुए अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- "@fwd वालों, किसी स्टाइलिश बंदे को लेना अगले ऐड में (मेरे DM खुले हैं)। हाहा!'

अख्तर ने लिए सहवाग के मजे
इसके बाद अख्तर ने एक वीडियो में सहवाग पर सीधा निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'मैंने वीरू पाजी का वीडियो देखा। यार, मैं अब थक गया हूं ये '300, 300, 300' वाली बातें सुन-सुनकर। पिछले 20 साल से वही पुरानी कहानी चल रही है। भाई, मैं भी वहीं था जब आपने 300 मारे थे। शानदार खेला था, कोई शक नहीं। लेकिन ये रोज़ा का महीना है, जुबान पर कंट्रोल रखना चाहिए। अब बस करो।'

इतना ही नहीं, अख्तर ने तंज कसते हुए आगे कहा, 'अगर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम लिखवाना है तो बताओ- 'दुनिया में सबसे ज्यादा 300 बोलने वाला आदमी- वीरेंद्र सहवाग!' अगर सच में रिकॉर्ड बनवाना है तो मुझसे बात करो, मेरे पास असली रिकॉर्ड है... पता है न कौन सा?'

गौरतलब है कि सहवाग ने अपना ऐतिहासिक तिहरा शतक 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में जड़ा था। यह भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पहला तिहरा शतक था। सहवाग ने यह माइलस्टोन पाकिस्तान के स्पिनर सकलैन मुश्ताक की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया था। उस मैच में शोएब अख्तर भी पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा थे।

फिलहाल सोशल मीडिया पर फैंस को दोनों पूर्व क्रिकेटरों की यह खट्टी-मीठी नोकझोंक खूब पसंद आ रही। मजेदार बात यह है कि दोनों अपने-अपने अंदाज में एक-दूसरे को हल्के-फुल्के मजाक में जवाब दे रहे हैं, जिससे फैंस भी खूब एंटरटेन हो रहे।

jindal steel jindal logo
5379487