Logo
RR and KKR preview: आईपीएल 2025 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स की कोलकाता नाइट राइडर्स से टक्कर होगी। ये मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा। रियान पराग अपने घर में कप्तानी करेंगे।

RR and KKR preview: आईपीएल 2025 का छठा मुकाबला बुधवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को पहली जीत की तलाश है। राजस्थान रॉयल्स को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों हार मिली थी। ऐसे में अब दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में खाता खोलना चाहेंगी। 

गुवाहाटी का बारसापारा स्टेडियम बुधवार को ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा, जब लोकल ब्यॉय रियान पराग राजस्थान रॉयल्स (RR) की कप्तानी संभालेंगे। यह पहला मौका होगा जब कोई असम का खिलाड़ी आईपीएल टीम की कप्तानी करेगा। लेकिन राजस्थान के लिए यह मैदान अब तक भाग्यशाली नहीं रहा। यहां खेले गए तीन में से दो मैच में उन्हें हार मिली है, जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

RR की बल्लेबाजी मजबूत, गेंदबाजी में कमजोरी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ RR ने लगभग आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर लुटा दिया था। हालांकि, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर ने शानदार बल्लेबाजी की, जबकि युवा शुभम दुबे ने भी प्रभावित किया। लेकिन गेंदबाजों की नाकामी के चलते टीम को भारी दबाव झेलना पड़ा।

रियान पराग खुद को ऑलराउंडर मानते हैं लेकिन SRH के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। इसके बजाय, नीतीश राणा को एक ओवर दिया। RR के पास एक मजबूत ऑलराउंडर की कमी दिखी, जो न केवल बल्लेबाजी को मजबूती दे बल्कि एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प भी बन सके।

हसारंगा होंगे प्लेइंग XI में शामिल?
राजस्थान के गेंदबाजों के आत्मविश्वास को फिर से जगाने के लिए कुछ बदलाव की जरूरत है। श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को टीम में शामिल करना अच्छा विकल्प हो सकता है। संजू सैमसन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं और इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर ही खेलेंगे। वहीं, जोफ्रा आर्चर को SRH के खिलाफ सबसे खराब आंकड़ों (0/76) के बावजूद टीम में बरकरार रखा जा सकता। 

कोलकाता के पास ऑलराउंडर्स की भरमार
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पास आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और रमनदीप सिंह जैसे ऑलराउंडर हैं। लेकिन उनके लिए चिंता की बात यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ उनके मिडिल ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम तेज गेंदबाजों के साथ ही आगे बढ़ेगी। हालांकि, स्पेंसर जॉनसन की जगह एनरिक नॉर्खिया को मौका मिल सकता है।

नए रंग में दिखेंगे नितीश राणा
2018 से 2024 तक नीतीश राणा KKR का अहम हिस्सा थे और उन्होंने 2199 रन बनाए। लेकिन इस सीजन में उन्हें RR ने 4.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। अब देखना होगा कि वह अपने पूर्व साथियों के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
गुवाहाटी की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रही है। यहां पहले 200+ स्कोर नहीं बना है, लेकिन इस बार यह रिकॉर्ड टूट सकता है। मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है।

संभावित प्लेइंग-12

राजस्थान रॉयल्स: 1 संजू सैमसन, 2 यशस्वी जायसवाल, 3 रियान पराग (कप्तान), 4 नितीश राणा, 5 ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), 6 शिमरोन हेटमायर, 7 शुभम दुबे, 8 जोफ्रा आर्चर, 9 महेश तीक्ष्णा/वानिंदु हसरंगा, 10 संदीप शर्मा, 11 फजलहक फारुकी, 12 तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स: 1 क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), 2 सुनील नरेन, 3 अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 4 वेंकटेश अय्यर, 5 अंगकृष रघुवंशी, 6 रिंकू सिंह, 7 आंद्रे रसेल, 8 रमनदीप सिंह, 9 हर्षित राणा, 10 स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, 11 वरुण चक्रवर्ती, 12 वैभव अरोड़ा।

5379487