कोयम्बटूर. श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे इंडिया टीम के सीनियर प्लेयर्स बुची बाबू टूर्नामेंट में फ्लॉप हो गए। मुंबई के लिए खेलते हुए दोनों कुछ खास नहीं कर सके, जिस कारण टीम तमिलनाडु की बी टीम से हार गई। 

इंजर्ड हो गए सूर्या 
मुंबई के ही सूर्यकुमार यादव इंजरी के कारण बैटिंग करने नहीं उतरे। तमिलनाडु ने 286 रन के बड़े अंतर से मैच जीता और सेमीफाइनल में जगह बना ली। मुंबई के सामने 510 रन का बहुत बड़ा टारगेट था, लेकिन टीम चौथे दिन 223 रन ही बना सकी 

साई किशोर ने लिए 3 विकेट 
भारत के लिए एशियन गेम्स में डेब्यू करने वाले आर साई किशोर ने 3 विकेट लिए। श्रेयस अय्यर 22 रन ही बना सके। जबकि कप्तान सरफराज खान 10वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन 4 बॉल खेलकर भी खाता नहीं खोल सके। पहली पारी में भी सरफराज 6 ही रन बना सके थे। 

पहली पारी में 30 ही रन बना सके सूर्या 
पहली पारी में श्रेयस ने 2 और सूर्यकुमार ने 30 रन बनाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज से पहले भारतीय बैटर्स का फ्लॉप होना समस्या की बात है। हालांकि, तीनों बैटर्स के पास दलीप ट्रॉफी में खुद को साबित करने का मौका है।