Steve smith century: स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद अब बिग बैश लीग में अपने बल्ले का दम दिखाया है। सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे स्मिथ ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 64 गेंद में नाबाद 121 रन ठोके हैं। स्मिथ ने अपनी इस पारी में 10 चौके और 7 छक्के मारे। यानी सिर्फ चौके-छक्कों से ही उन्होंने 17 गेंद में 82 रन ठोक डाले। ये स्मिथ का बिग बैश लीग के इतिहास में तीसरा शतक है। वो लीग में 3 शतक ठोकने वाले दूसरे बैटर हैं। उन्होंने बेन मैक़्डरमट की बराबरी की।
स्टीव स्मिथ की इस तूफानी पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 3 विकेट पर 220 रन बनाए। ये सिक्सर्स का बिग बैश लीग इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। स्मिथ ने इस मुकाबले में सिडनी टीम के लिए पारी की शुरुआत की थी। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए मोइजेस हेनरिक्स के साथ 113 रन जोड़े। हेनरिक्स ने भी 28 गेंद में 46 रन ठोके। इसके बाद स्मिथ ने चौथे विकेट के लिए बेन ड्वारशिस के साथ 58 रन की साझेदारी की।
स्मिथ ने 58 गेंद में ठोका शतक
स्मिथ ने शुरुआत में वक्त लिया और 36 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद उन्होंने सीधा टॉप गियर में बल्लेबाजी की और उन्होंने फिफ्टी से शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 22 गेंद ली। इस तरह उन्होंने महज 58 गेंद में अपना तीसरा ठोका। बिग बैश लीग में अब तक कुल 32 मैच खेल चुके स्मिथ ने अपना पहला शतक 17 जनवरी 2023 को कॉफ्स हार्बर में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ लगाया था। उस मैच में उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया था और 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे।
बिग बैश लीग में उनका दूसरा शतक भी 2022-23 सीजन के दौरान आया। 21 जनवरी 2023 को सिडनी में सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान स्मिथ 66 गेंदों पर 125 रन (5 चौके, 9 छक्के) बनाकर नाबाद रहे थे।
Most 100s in Big Bash League
स्टीव स्मिथ (सिडनी सिक्सर्स) –3
बेन मैकडरमॉट (ब्रिस्बेन हीट/मेलबर्न रेनेगेड्स/होबार्ट हरिकेंस) –3
आरोन फिंच (मेलबर्न रेनेगेड्स) –2
डी’आर्सी शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स/होबार्ट हरिकेंस) –2
ग्लेन मैक्सवेल (मेलबर्न रेनेगेड्स/मेलबर्न स्टार्स) –2
उस्मान ख्वाजा (ब्रिस्बेन हीट/सिडनी थंडर) –2
एलेक्स कैरी (एडिलेड स्ट्राइकर्स) –2
ल्यूक राइट (मेलबर्न स्टार्स) –2
बता दें कि स्टीव स्मिथ को पैट कमिंस की गैरहाजिरी में श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है और इस टूर से पहले वो बिग बैश लीग में खेल रहे हैं और गेंदबाजों की जमकर ले रहे। स्मिथ ने भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में मेलबर्न और ब्रिसबेन टेस्ट में शतक ठोका था।