Taijul Islam, BAN vs SA 2nd Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच चट्टोग्राम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा। बुधवार को इस टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 418 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश ने दूसरे दिन सुबह के सत्र में 3 और विकेट लिए और बाएं हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने अपने 5 विकेट पूरे किए। हालांकि, इसके बावजूद मैच पर साउथ अफ्रीका की पकड़ मजबूत है। साउथ अफ्रीका ने लंच से पहले 106 रन जोड़े।
ये लगातार दूसरा टेस्ट है, जब तैजुल इस्लाम ने पांच विकेट झटके है। पिछले टेस्ट में भी उन्होंने एक पारी में पांच और दूसरी में 3 विकेट हासिल किए थे।
कल के 307/2 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए टोनी डी जॉर्जी और डेविड बेडिंघम ने दूसरे दिन का खेल शुरू किया और बेडिंघम ने हसन महमूद की गेंद पर चोका मारा और इसके बाद तैजुल की दो लगातार गेंद पर छक्का और चौका उड़ाया। अगले ओवर में डी जॉर्जी ने भी तैजुल की दो लगातार गेंदो बाउंड्री पहुंचाया।
बेडिंघम अपना चौथा छक्का लगाने के बाद अगली गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 78 गेंद में 59 रन बनाए। वो तैजुल की फुल लेंथ गेंद को गलत तरीके से खेलने के चक्कर में आउट हो गए। तैजुल के अगले ओवर में डी जॉर्जी भी आउट हो गए। जॉर्जी ने 269 गेंदों पर 177 रन की पारी खेली। तैजुल ने तीन ओवर में तीन विकेट लिए, जब उन्होंने काइल वेरिन को शून्य पर आउट किया, और लंच तक उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के गिरे सभी पाँच विकेट ले लिए थे।
दक्षिण अफ्रीका ने चट्टोग्राम टेस्ट के पहले दिन दबदबा बनाया था, जिसमें डी जॉर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स दोनों ने शतक बनाए थे। इस जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 201 रन जोड़े थे।