Champions trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने जा रही है। 12 जनवरी तक सभी देश अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर देंगे। बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेशी टीम में फिर से वापसी कर सकते हैं।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) आखिरी समय तक अपने दिग्गज खिलाड़ी का इंतजार करने को तैयार है। बोर्ड तमीम के रूख जानना चाहता है कि क्या वह फिर से राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलना चाहते हैं। बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन तमीम इकबाल से लगातार बातचीत कर रहे हैं। तमीम बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्च्यून बरिशाल के कप्तान है। तमीम इकबाल ने जुलाई 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। तमीम का तत्कालीन बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन से विवाद हो गया था।
तमीम ने 2023 में बोर्ड के साथ टकराव के दौरान कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे खेलने के लिए लौट आए, लेकिन मिन्हाजुल आबेदीन के नेतृत्व में तत्कालीन चयनकर्ताओं ने उन्हें 2023 विश्वकप की टीम से बाहर कर दिया। इसके बाद तत्कालीन कप्तान शाकिब अल हसन ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में तमीम की आलोचना की।
तमीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखा। हालांकि उन्होंने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में फ्रेंचाइजी बरिशाल को 2024 का खिताब जिताया। वह सीजन के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे।
मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा- हमने तमीम के साथ प्राथमिक चर्चा की। हमें 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा करनी है, इसलिए हमारे पास थोड़ा समय है। हम उन्हें समय देना चाहते हैं, निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते। हमने बोर्ड की ओर से उनसे बात की है। उन्हें अपने परिवार, दोस्तों और फैंस से बात करने के बाद फैसला लेना होगा।
हमारे पास टीम की घोषणा करने से पहले 4 दिन बचे हैं। हमने अपना होमवर्क कर लिया है, इसलिए हम जानते हैं कि चीजें कैसे आकार लेंगी। हम तमीम इकबाल जैसे क्रिकेटर का सम्मान करते हैं, इसलिए वह हमें सूचित करने से पहले अपना समय ले सकते हैं। मुझे लगता है यह काफी उचित है। बोर्ड इससे सहमत है, इसलिए अब सभी को धैर्य रखना होगा।