Logo
​​​​​​​Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर कई सालों तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की भूमिका निभाई,  लेकिन अब वह टी 20 फॉर्मेंट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह उठता है कि टी20 में उनकी जगह भरपाई कौन करेगा।

Rohit Sharma: भारतीय टीम के दिग्गज ओपनर रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम को चैंपियन बनाया और इस फॉर्मेट से रिटायर हो गए। रोहित ने बतौर ओपनर कई सालों तक भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी की भूमिका निभाई,  लेकिन अब बड़ा सवाल यह उठता है कि टी20 में उनकी जगह भरपाई कौन करेगा। आइए जानते हैं कि उन 5 धाकड़ खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया में हिटमैन जगह ले सकते हैं।

T20 में रोहित शर्मा का रिप्लेस कर सकते हैं ये स्टार खिलाड़ी

1. केएल राहुल
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल ने भारतीय टीम के लिए 72 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2265 रन बनाए हैं। खास बात ये है कि राहुल पारी को बुनना और आगे ले जाना जानते हैं, जो एक ओपनर्स को और अधिक खास बनाता है. राहुल के पास अटैकिंग क्रिकेट के सभी शॉट्स भी हैं।

2. ईशान किशन
बाएं हाथ का ये युवा बल्लेबाज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज के लिए फेमस है। आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस के लिए कई बेजोड़ पारियां खेल चुके हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 32 मैचों में हिस्सा लिया है। किशन पहले छह ओवरों में तेजी से रन बनाते हैं। खास बात ये है कि उनके पास 2021 में टी 20 वर्ल्ड कप और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव है। किशन को जिम्बाब्वे के दौरे पर भारतीय टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन भविष्य में वो रोहित के विकल्प बन सकते हैं।

3. अभिषेक शर्मा
आईपीएस 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया था।  अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 204 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले थे।

4. यशस्वी जायसवाल 
22 साल का यह खिलाड़ी अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाना जाता है। जायसवाल पहली गेंद से विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते है। यशस्वी ने अभी तक भारतीय टीम के लिए 17 टी 20 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.46 की औसत और 161.93 के शानदार स्ट्राइक रेट से 502 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं।

5. पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया था।  इनकी अटैकिंग बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं है। इनसे भारतीय टीम को काफी उम्मीदें भी थीं, लेकिन यह उम्मीद पर पूरी तरह से खरे उतरने में नाकाम रहे।  हालांकि उनका घरेलू क्रिकेट बढ़िया रहा है। पृथ्वी शॉ का नाम कुछ लोगों को चौंका जरूर सकता है, लेकिन अगर उन्होंने अपनी फिटनेस को अच्छी तरह मेंटेन करने में कामयाब हो जाते है तो वो रोहित की जगह लेने में कामयाब हो सकते हैं।

5379487