Logo
England vs Australia 1st ODI Highlights:ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। ट्रेंट बिज में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए थे, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 44वें ओवर में ही चेज कर लिया। ट्रेविस हेड ने 154 रन की नाबाद पारी खेली।

England vs Australia 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को ट्रेंटब्रिज में खेले गए पांच मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड ने 154 रन की नाबाद पारी खेली। हेड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 316 रन के लक्ष्य को 6 ओवर रहते ही हासिल कर लिया। मार्नस लबुशाने ने भी अर्धशतक जमाया। वो 77 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था और 39 रन देकर तीन विकेट झटके थे। 

जोस बटलर की गैरहाजिरी में कप्तानी कर रहे हैरी ब्रूक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इंग्लैंड ने 49.4 ओवर में 315 रन बनाए। 316 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने 44वें ओवर में ही चेज कर लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर ही लग गया था। मिचेल मार्श 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बावजूद ट्रेविस हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 10 ओवर में ही 69 रन कूट डाले। 

जल्द ही हेड ने 50 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की। अर्धशतक के बाद तो हेड ने बिल्कुल थर्ड गियर में बल्लेबाजी शुरू कर दी। उन्हें दूसरे छोर से मार्नस लाबुशाने का भी साथ मिला। हेड ने 92 गेंद में अपना छठा वनडे शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के मारे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के जीत महज औपचारिकता भर रह गई। जल्द ही लाबुशाने ने भी 42 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिला दी। 

इससे पहले, इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट और विल जैक्स ने अर्धशतक जमाए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशाने ने 3 और ट्रेविस हेड ने 2 विकेट लिए थे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क इस मुकाबले में नहीं खेले। 

5379487