Tri-Nation ODI Series: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेली जानी है। शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इसका आधिकारिक कार्यक्रम जारी कर दिया। इसका फाइनल 14 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कराची और लाहौर के स्टेडियमों पर 1.2 अरब रुपए खर्च किए हैं। पीसीबी इस बात की भी जांच कर रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम समय पर तैयार होंगे या नहीं। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

पीसीबी ने कहा कि त्रिकोणीय सीरीज 8 से 14 फरवरी तक खेली जाएगी, जिसके पहले 2 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होंगे। अंतिम लीग मैच और टूर्नामेंट का फाइनल कराची में खेला जाएगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 6 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। वहीं, दक्षिण अफ्रीका का पहला अभ्यास सत्र 9 फरवरी की सुबह होगा। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नई कुर्सियां जोड़कर बैठने की क्षमता बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रसारण गुणवत्ता में सुधार के लिए 480 आधुनिक एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। बेहतर प्रशंसक जुड़ाव के लिए दो बड़ी डिजिटल रीप्ले स्क्रीन लगाई गई हैं। खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए एक अत्याधुनिक आतिथ्य परिक्षेत्र भी पूरा होने वाला है।

कराची में नेशनल स्टेडियम को अपग्रेड किया गया है, जिसमें बेहतर प्रसारण दृश्यता के लिए 350 एलईडी लाइटें, दो रीप्ले स्क्रीन और 5,000 नई कुर्सियां लगाई गई हैं। यूनिवर्सिटी एंड पर खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए एक नया आतिथ्य परिक्षेत्र भी बनाया गया है।

त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज कार्यक्रम

8 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (दिन/रात)

10 फरवरी: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिन)

12 फरवरी: पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका (दिन/रात)

14 फरवरी: फाइनल (दिन/रात)।