UPW vs GGW, WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का 15वां मुकाबला यूपी वॉरियर्स (UPW) और गुजरात जायंट्स (GGW) के बीच खेला। जिसमें गुजरात जायंट्स ने 81 रन से शानदार जीत दर्ज की। यूपी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन उनका यह निर्णय भारी पड़ा। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में यूपी की टीम सिर्फ 105 रन की बना सकी और सभी बल्लेबाज 17.1 ओवर में ही आउट हो गए।
गुजरात के गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
गुजरात की जीत में उनके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाया। काशवी गौतम और तनुजा कंवर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट झटके। जबकि, डिएंड्रा डॉटिन ने 2, मेघना सिंह और एशले गार्डनर (कप्तान) ने 1-1 वेकिट लिए।
गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी प्रदर्शन
गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। बेथ मूनी 96 रन बनाकर नाबाद रहीं। बाएं हाथ की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मूनी ने दयालन हेमलता (2) के रूप में शुरुआती झटके के बाद भारत की हरलीन देओल (45) के साथ जायंट्स के लिए मजबूत शुरुआत की और दूसरे विकेट के लिए 68 गेंदों पर 101 रन जोड़े। मूनी ने अपने फ्लिक और ड्राइव से विकेट के दोनों ओर आक्रामक खेल दिखाया और आसानी से रन बनाए। देओल ने 32 गेंदों पर 45 रन बनाकर सीजन का अपना हाई स्कोर बनाया।
यूपी वॉरियर्स की गेंदबाजी प्रदर्शन
सोफी एक्लेस्टोन (2/34) ने इकाना स्टेडियम में अपने पहले मैच में मेजबान यूपी वारियर्स के लिए महत्वपूर्ण गेंदबाजी की, जिसमें देओल और डिएंड्रा डॉटिन (17) को आउट किया।
इस जीत के साथ ही गुजरात जायंट्स ने वापीएल के इतिहास में सबसे अधिक रनों से जीत दर्ज करने वाली दूसरी टीम बन गई है।
WPL में सबसे बड़ी अंतर से जीत (रनों के हिसाब से)
- 143 - MI बनाम GG, DY पाटिल, 2023
- 81 - GG बनाम UPW, लखनऊ, 2025*
- 72 - MI बनाम UPW, DY पाटिल, 2023
- 60 - DC बनाम RCB, ब्रेबोर्न, 2023
- 55 - MI बनाम GG, ब्रेबोर्न, 2023
WPL में सबसे कम पारी का स्कोर
- 64 - GG बनाम MI, DY पाटिल, 2023
- 105 - DC बनाम MI, DY पाटिल, 2023
- 105 - UPW बनाम GG, लखनऊ, 2025*
- 105/9 - GG बनाम DC, DY पाटिल, 2023
- 107/9 - GG बनाम MI, ब्रेबोर्न, 2023
- 107/7 - GG बनाम RCB, बेंगलुरु, 2024
दोनों टीमों की प्लेइंग XI (Playing XI)
यूपी वारियर्स: किरण नवगिरे, जॉर्जिया वोल, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (डब्ल्यू), सोफी एक्लेस्टोन, क्रांति गौड़, गौहर सुल्ताना
गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (डब्ल्यू), दयालन हेमलता, हरलीन देयोल, एशले गार्डनर (सी), फोबे लिचफील्ड, डींड्रा डॉटिन, काशवी गौतम, भारती फुलमाली, मेघना सिंह, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा