Logo
virat kohli on retirement: विराट कोहली ने हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरे को अपने करियर का सबसे निराशाजनक हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि अभी खेल के लिए प्यार बरकरार है और वो फिलहाल संन्यास का नहीं सोच रहे।

virat kohli on retirement: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में खुलासा किया है कि भारत का हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर के सबसे निराशाजनक अनुभवों में से एक रहा। कोहली ने इस दौरे की तुलना 2014 के इंग्लैंड दौरे से की, जहां वे 10 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे।

भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से हराया था।  यह सीरीज 22 नवंबर से 5 जनवरी तक खेली गई थी। कोहली का प्रदर्शन इस पूरी सीरीज में फीका रहा था। उन्होंने 9 पारियों में 23 की औसत से 190 रन बनाए थे। खास बात यह रही कि वे 8 बार विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुए।

ऑस्ट्रेलिया दौरा सबसे निराशाजनक रहा: विराट
विराट ने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें कि किस दौरे पर सबसे ज्यादा निराश हुआ हूं, तो हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा सबसे ताजा है, इसलिए ज्यादा तीव्र महसूस होता है। लंबे समय तक इंग्लैंड का 2014 दौरा मुझे परेशान करता रहा। लेकिन अब मुझे इसे वैसे नहीं देखना चाहिए।'

पर्थ टेस्ट में भले ही उन्होंने शतक लगाया, लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म गिरती चली गई। विराट ने स्वीकार किया कि बार-बार असफल होने के बाद वे अपनी गलतियां सुधारने के लिए और ज्यादा बेताब हो गए थे। लेकिन बाद में उन्होंने समझा कि निराशा को स्वीकार करना ज्यादा जरूरी है, बजाय इसके कि जल्दबाजी में कोई बदलाव किया जाए।

'ऑस्ट्रेलिया में मुझ पर निराशा हावी थी'
कोहली ने आगे कहा, 'जब आप बाहर की ऊर्जा और निराशा को अपने ऊपर लेने लगते हैं, तो खुद को और ज्यादा दबाव में डाल लेते हैं। फिर आप सोचने लगते हैं कि अब इस दौरे में दो-तीन दिन बचे हैं, अब तो कुछ खास करना ही पड़ेगा। यही बेताबी मैंने ऑस्ट्रेलिया में महसूस की।'

कोहली ने बताया कि सीरीज खत्म होने के बाद वे कुछ दिन अपने परिवार के साथ समय बिताकर शांत हुए। कुछ दिनों बाद वे दोबारा जिम जाने के लिए उत्साहित महसूस करने लगे। उन्होंने कहा,'मेरे लिए खेलना उपलब्धि के लिए नहीं है, बल्कि खेल के प्रति प्यार और आनंद के लिए है। जब तक वो प्यार बरकरार रहेगा, मैं खेलता रहूंगा।'

विराट ने राहुल द्रविड़ के साथ हुई दिलचस्प बातचीत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,'राहुल भाई ने कहा कि खुद के साथ ईमानदार रहना जरूरी है। खराब दौर में भी ये समझना मुश्किल होता है कि क्या ये अंत है। लेकिन प्रतिस्पर्धा की भावना आपको हार मानने नहीं देती।'

अंत में विराट ने साफ किया कि वे अभी किसी संन्यास की घोषणा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं खुश हूं और खेल का आनंद ले रहा हूं। चिंता मत कीजिए, फिलहाल सब ठीक है।

jindal steel jindal logo
5379487