Haryana Government School: हरियाणा के सिरसा जिले से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने नायब सैनी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। सांसद शैलजा ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सरकार नई शिक्षा नीति को लागू करना चाहती है, जबकि प्रदेश के करीब 500 स्कूलों में टीचर नहीं हैं।
उन्होंने दावा किया कि सिरसा, अंबाला, पलवल और फरीदाबाद के स्कूलों में टीचरों की ज्यादा कमी है। शैलजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार नियमित रूप से टीचरों की नियुक्ति करने की जगह कम वेतन पर एचकेआरएन के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति कर रही है।
सांसद शैलजा ने गिनाए आंकड़े
सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सदन में सरकार की ओर से पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में करीब 15,659 शिक्षकों की कमी है। उन्होंने कहा कि कुल 1,15,325 पदों में से सिर्फ 99,666 पद ही भरे गए हैं। वहीं, इनमें 80,640 नियमित टीचर, 11,616 अतिथि अध्यापक और 7,110 टीचर एचकेआरएन के तहत काम रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में पलवल में सबसे ज्यादा 1,484 टीचरों की कमी है। इसके बाद सिरसा में 1,154, अंबाला में 1,183 और फरीदाबाद में 1,090 टीचरों की कमी है।
इतना ही नहीं, सांसद शैलजा का कहना है कि कैथल, करनाल, पानीपत, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, रोहतक, महेंद्रगढ़, पंचकूला, सोनीपत और नूंह के स्कूलों में भी टीचरों की कमी है। इसके अलावा शैलजा ने दावा किया कि हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए रेशनेलाइजेशन कैंपेन में खुलासा हुआ है कि प्रदेश में कुल 487 ऐसे सरकारी स्कूलों एक भी टीचर नहीं हैं।
इन जिलों के स्कूलों में नहीं हैं टीचर
कुमारी शैलजा ने आंकड़ों गिनाते हुए कहा कि प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों में टीचर ही नहीं है। इनमें यमुनानगर के 79 स्कूल, पंचकूला के 45 और कुरुक्षेत्र में 34 स्कूल शामिल हैं। वहीं, यमुनानगर जिले में 32 स्कूल ऐसे भी हैं, जहां पर छात्र नहीं हैं। साथ ही में 22 स्कूल और हिसार में 17 स्कूल ऐसे पाए गए हैं। शैलजा ने आगे बताया कि हरियाणा में 1,095 ऐसे स्कूल हैं, जिनमें 20 से भी कम छात्र हैं। इनमें यमुनानगर के 132 स्कूल, पंचकूला के 64 स्कूल और करनाल के 62 स्कूल शामिल हैं।
नौकरियां खत्म करना चाहती है सरकार
वहीं, सरकारी नौकरियों को लेकर बीजेपी सरकार के वादे पर घेरते हुए शैलजा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने सरकारी नौकरियों का झांसा दिया था। सांसद ने दावा किया कि बीजेपी सरकार हरियाणा में 5 हजार सरकारी नौकरियां खत्म करना चाहती है। इनमें शिक्षा विभाग के करीब 5 हजार पद हैं, जिन्हें सरकार खत्म करने वाली है। इनमें सुप्रिटेंडेंट, टाइपिस्ट, वाइस सुप्रिटेंडेंट, स्टेनो, स्टेनोग्राफर, सांख्यिकी सत्यापक, सहायक, लैब अटेंडेंट, ड्राइवर और क्लर्क समेत कई पद शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कल CM नायब सैनी पेश करेंगे हरियाणा का बजट, 'महिलाओं को बिग गिफ्ट' रहेगा थीम, जानिए क्या होगा खास?