Logo
Pakistan vs West Indies 2nd test highlights: वेस्टइंडीज ने 3 दिन में ही पाकिस्तान को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में हरा दिया। इसके साथ ही 2 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। वेस्टइंडीज ने 1990 के बाद पाकिस्तान को उसके घर में टेस्ट में हराया है।

Pakistan vs West Indies 2nd test highlights: पाकिस्तान का अपने घर में ही बुरा हाल हो गया। अपने बनाए जाल में ही पाकिस्तान टीम फंस गई और वेस्टइंडीज से सिर्फ 3 दिन में ही दूसरा टेस्ट हार गई। मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट मिला था। इसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम तीसरे दिन 133 रन पर ढेर हो गई। 

पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट के तीसरे दिन कल के 76/4 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया लेकिन 57 रन में बाकी बचे 6 विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। वहीं, केविन सिन्क्लेयर ने 3 और गुडाकेश मोती ने 2 विकेट झटके। ये 1990 के बाद वेस्टइंडीज की पाकिस्तान के घर में पहली टेस्ट जीत है। इससे पहले, 1990 में वेस्टइंडीज ने फैसलाबाद टेस्ट में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। 

वेस्टइंडीज के लिए ये जीत कई मायने में खास है। इस टेस्ट में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की थी और एक समय कैरेबियाई टीम ने पहली पारी में 54 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद गुडाकेश मोती, जोमेल वारिकन और केमार रोच ने मिलकर वेस्टइंडीज को 163 रन के स्कोर तक पहुंचाया था। दूसरी पारी में 5 विकेट लेने वाले वारिकन ने पहली पारी में 11वें नंबर पर आकर नाबाद 36 रन बनाए थे। मोती ने 55 और रोच ने 35 रन जोड़े थे। 

इसके बाद गेंदबाजी में भी वारिकन और मोती ने दमदार प्रदर्शन किय़ा था और पाकिस्तान को पहली पारी में 154 रन पर समेट दिया था। इस तरह वेस्टइंडीज ने 9 रन की लीड हासिल की। दूसरी पारी में वेस्टइंडीज ने 244 रन बनाए थे। क्रेग बैथवेट ने अर्धशतक जमाया था। वहीं, निचले क्रम में गुडाकेश मोती और जोमेल वारिकन ने 18-18 रन जोड़े थे। इस तरह पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट मिला था। लेकिन, पाकिस्तान की टीम 133 रन ही बना सकी। 

बाबर आजम ने 31 और मोहम्मद रिजवान ने 25 रन बनाए। 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए थे। पाकिस्तान ने 2 टेस्ट की इस सीरीज के लिए स्पिन ट्रैक तैयार किए थे। इसी वजह से पाकिस्तान पहला टेस्ट 3 दिन में जीत गया था। ये मुकाबला भी मुल्तान में खेला गया था और ऑफ स्पिनर साजिद खान ने इस टेस्ट में दोनों पारी मिलाकर 9 विकेट लिए थे। उनके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने 6 विकेट झटके थे। 

दूसरे टेस्ट के लिए भी पाकिस्तान ने ऐसा ही स्पिन ट्रैक तैयार किया। लेकिन, इस बार पाकिस्तान अपने जाल में ही फंस गया और 3 दिन में ही टेस्ट हार गया। जोमेल वारिकन ने इस टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक 19 विकेट लिए। वो पाकिस्तान में 2 टेस्ट की सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज बने हैं। 85 रन बनाने और 19 विकेट लेने के लिए वैरिकन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच इस 2 टेस्ट की सीरीज में 69 विकेट, दो मैचों की टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं, जो 2021 में श्रीलंका-वेस्टइंडीज सीरीज में लिए गए 67 विकेटों से अधिक है। 

5379487