champions trophy final white blazer: भारत ने रविवार रात रोमांचक फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। यह भारत का कुल सातवां आईसीसी खिताब है। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस जीत में अहम भूमिका निभाई, जिससे उनके आईसीसी ट्रॉफी कलेक्शन में दो वनडे विश्व कप और दो टी20 विश्व कप शामिल हो गए।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के हर खिलाड़ी को एक खास व्हाइट ब्लेजर पहनाया गया, जोकि इस टूर्नामेंट से जुड़ी अनोखी परंपरा को दिखाता है। आइए जानते हैं कि यह परंपरा कब और क्यों शुरू हुई।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1998 में बांग्लादेश में हुई थी लेकिन विजेता टीम को सफेद ब्लेज़र पहनाने की परंपरा 2009 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट से शुरू हुई। इस खास ब्लेज़र को 13 अगस्त 2009 को मुम्बई की फैशन डिज़ाइनर बबीता एम द्वारा डिज़ाइन किया गया था। यह उच्च गुणवत्ता वाले इटैलियन ऊन से बना है, जिसमें खास टेक्सचर और धारियां जोड़ी गई हैं। सफेद जैकेट पर गोल्डन ब्रेडिंग और चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो सुनहरे कढ़ाई के साथ उकेरा गया है।
Similar vibes across India's two #ChampionsTrophy triumphs 🤩 pic.twitter.com/YpgLIzou5F
— ICC (@ICC) March 9, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी में ये व्हाइट ब्लेजर की शुरुआत गोल्फ में दी जाने वाली ग्रीन जैकेट को देखखर शुरू की गई। जिस तरह गोल्फ में ग्रीन जैकेट दी जाती है, उसी तरह से चैंपियंस ट्रॉफी को खास बनाने के लिए सफेद कोट देने की शुरुआत हुई और ये आइडिया हिट हो गया और अब ये इस टूर्नामेंट की परंपरा बन गया है।
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने 2009 के टूर्नामेंट से पहले इस आधिकारिक सूट का अनावरण किया था। उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक विरासत बताया था, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
भारत की ऐतिहासिक जीत का सफर
फाइनल मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए थे। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल ने शानदार अर्धशतक लगाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए।
रनचेज़ में भारत ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने 83 गेंदों पर 76 रन बनाए और टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। लोकेश राहुल (34*) ने संयम से खेलते हुए भारत को जीत तक पहुंचाया। हार्दिक पंड्या (18) और अक्षर पटेल (29) ने भी अहम योगदान दिया। भारत ने 49 ओवर में 254/6 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
रोहित शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया। यह भारत की 2023 से अब तक की तीन आईसीसी टूर्नामेंटों में 24 में से 23वीं जीत थी। एकमात्र हार 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी। भारत ने पिछले साल टी20 विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।