Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में आज यानी 10 मार्च सोमवार को 12वीं बोर्ड का हिस्ट्री और बायोलॉजी का पेपर हुआ है। नकल को रोकने के लिए इंतजाम किए गए। लेकिन इसके बावजूद भी एग्जाम में जमकर नकल हुई है। स्कूलों में बाहर के कुछ युवक दीवार फांद अंदर जाते और फिर बाहर आते हुए दिखाई दिए हैं। इस परीक्षा में 1.10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट शामिल हुए थे। अब तक 10वीं और 12वीं के एग्जाम में 257 नकलची पकड़े गए हैं। करीब 50 अधिकारियों-कर्मचारियों को सस्पेंड किया जा चुका है।
स्टूडेंट्स के पास मिले मोबाइल
सोनीपत के बिधलान गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुछ बाहरी युवक दीवार फांदकर अंदर और बाहर आते हुए नजर आए हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में खड़ा स्टूडेंट्स भी हाथ में मोबाइल लिए बाहरी युवकों को पेपर में आए प्रश्नों के जवाब देते हुए पाए गए हैं। इसके अलावा स्कूल के मुख्य गेट पर भी कुछ युवक नकल के लिए सेटिंग करते हुए दिखे। उस दौरान वहां पर कोई पुलिस कर्मचारी और स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई टीचर भी मौजूद नहीं थे।
Also Read: हरियाणा में आज 10वीं का इंग्लिश का पेपर, प्रशासन के कड़े इंतजाम के बावजूद 7 गिरफ्तार
हिसार के कई एग्जाम सेंटर पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सामने मकान में नकल की पर्चियां भी बनाई गई हैं। जिसमें युवा से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। लगातार आ रहे नकल के मामलों ने बोर्ड और पुलिस के नकल रोकने के दावे को झूठा साबित कर दिया है। भिवानी में एग्जाम सेंटर के बाहर सन्नाटा देखने को मिला है। पहले यहां अभिभावकों की भीड़ लगी रहती थी। प्रशासन की सख्ती के बाद सेंटर के बाहर स्टूडेंट्स के अभिभावक खड़े नहीं थे। दूसरी तरफ हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की चेयरमैन पवन कुमार की अगुवाई में फ्लाइंग टीम ने हिसार के कई एग्जाम सेंटरों में छापे भी मारा गया है।
बोर्ड के सचिव डॉक्टर मुनीष नागपाल का कहना है कि प्रदेश में 1434 परीक्षा केंद्र हैं। फ्लाइंग की 226 टीमें बनाई गई हैं। छह सेंटर पर एक फ्लाइंग टीम लगाई गई हैं। परीक्षा के 3 घंटे के दौरान फ्लाइंग टीमें अपने एग्जाम सेंटर रहकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे।
Also Read: नूंह के एग्जाम सेंटरों पर बड़ी लापरवाही, कल 12वीं और आज 10वीं के पेपर लीक