Logo
Mohammed Shami Injury: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। लीग की शुरुआत से पहले टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते IPL 2024 से बाहर हो गए हैं।

Mohammed Shami Injury: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। लीग की शुरुआत से पहले टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंजरी के चलते IPL 2024 से बाहर हो गए हैं। शमी के बाएं पैर के टखने में चोट लगी है और इंग्लैंड में उनकी सर्जरी होगी। इससे पहले गुजरात ने अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को भी खो दिया था। शमी GT की तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते थे। ऐसे में अब सवाल उठा रहा है कि आखिर कौन ऐसे गेंदबाज हैं जो मोहम्मद शमी की जगह गुजरात टाइटंस का हिस्सा होंगे। 

कमलेश नगरकोटी
IPL 2024 से पहले हुए ऑक्शन में कमलेश नगरकोट को कोई खरीदार नहीं मिला था। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 12 मैच खेले हैं। इस दौरान 11 पारियों में उन्होंने 57 की औसत से 9.50 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए हैं। वह लीग में कोलकाता नाइटराइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 25 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 24 पारियों में तेज गेंदबाज ने 31.78 की औसत और 8.14 की इकॉनमी से 19 शिकार किए हैं। क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप में कमलेश के आंकड़े भले ही बहुत खास ना हों पर इस युवा खिलाड़ी में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। ऐसे में गुजरात टाइटंस उन पर दांव लगा सकती है।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: कौन हैं एक ओवर में 6 छक्के ठोकने वाले Vamshhi Krrishna; लपकने को तैयार आईपीएल फ्रेंचाइजी

संदीप वारियर
संदीप वारियर आखिरी बार 2021 में आईपीएल में खेले थे। इसके बार 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। इस तेज गेंदबाज के पास 72 टी20 मैच खेलने का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने 63 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा IPL में संदीप ने कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से 5 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 2  विकेट प्राप्त किए हैं। संदीप अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को परेशान करने में सक्षम हैं। 

ईशान पोरेल
ईशान पोरेल ने अपने करियर में अब तक एक ही IPL मैच खेला है और 1 विकेट चटकाया है। वह 2020, 2021 और 2022 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे। पिछले साल के अंत में हुए मिनी ऑक्शन में वह अनसोल्ड रहे थे। हालांकि, शमी के बाहर होने के बाद वह अगला सीजन खेल सकते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 29 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान तेज गेंदबाज ने 18.45 की औसत और 7.17 की इकॉनमी से 40 विकेट चटकाए हैं। 

IPL में शमी का प्रदर्शन
IPL में शमी के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 110 मैच की 110 पारियों में 127 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी औसत 26.80 की और इकॉनमी 8.44 की रही है। शमी लीग में 14वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में टॉप पर युजवेंद्र चहल (187) हैं। 

ये भी पढ़ें: WPL 2024: शुक्रवार से बेंगलुरु में होगा आगाज, ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख-शाहिद समेत कई सितारे आएंगे नजर; जानिए लीग से जुड़ी A To Z जानकारी

5379487