Logo
AFG vs SA ODI Series : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम इस साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। ये मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे।

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका सितंबर में शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए यूएई की यात्रा करने वाला है। यह दोनों देशों के बीच पहली द्विपक्षीय सीरीज होगी। सितंबर में ही अफगानिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच खेलेगा। ये मुकाबला भारत में होगा। टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं। 

CSA ने X (पूर्व में Twitter) पर एक बयान में कहा,"क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) 18 से 22 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में ऐतिहासिक तीन मैचों की वनडे सीरीज का ऐलान करते हुए खुश है। ODI सीरीज दोनों पक्षों के बीच पहली द्विपक्षीय श्रृंखला है, जिसके सभी तीन मैच ACB द्वारा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे।"

एसीबी के चेयरमैन मीरवाइफ अशरफ ने कहा,"हाल ही में हुई आईसीसी की बैठक हमारे लिए काफी लाभदायक रही। न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की तारीखों की पुष्टि करने के अलावा, हमने सितंबर में तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका के साथ समझौता किया है।"

उन्होंने आगे कहा, "शुरू में ये मैच हमारे FTP का हिस्सा नहीं थे। फिर भी, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में अपने समकक्षों के साथ हमारी बातचीत के आधार पर, हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि हम सितंबर में वनडे सीरीज के लिए प्रोटियाज की मेजबानी करेंगे।"

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के अगले कुछ महीनों का शेड्यूल काफी व्यस्त है। इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट खेलेगी। इसके बाद दोनों देशों में टी20 सीरीज होगी। 

सितंबर में, अफगानिस्तान के साथ एकदिवसीय श्रृंखला के तुरंत बाद, प्रोटियाज आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलेंगे, उसके बाद तीन वनडे मैच खेलेंगे। ये ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी का हिस्सा है। दक्षिण अफ्रीका ने त्रिनिदाद में T20 विश्व कप सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराया, लेकिन फाइनल में भारत से हार गया था। 

अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का कार्यक्रम
पहला वनडे - बुधवार, 18 सितंबर
दूसरा वनडे - शुक्रवार, 20 सितंबर
तीसरा वनडे - रविवार, 22 सितंबर

5379487