Logo
Pakistan Women vs New Zealand Women: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे टाई होने पर सुपर ओवर में हराया।

नई दिल्ली। सादिया इकबाल और आलिया रियाज के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च में खेले गए तीसरे वनडे के टाई होने पर सुपर ओवर में हराया। इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच गई। पहले दोनों वनडे न्यूजीलैंड ने जीते थे। 

252 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम एक समय जीत की प्रबल दावेदार नजर आ रही थी लेकिन आखिरी के ओवरों में 16 रन के भीतर पाकिस्तान ने 4 विकेट गंवा दिए थे।

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 8 रन की दरकार थी और 1 ही विकेट बाकी था। न्यूजीलैंड की ओर से ली ताहुहू अंतिम ओवर फेंकने आई और उन्होंने पहली 4 गेंद में महज 2 रन दिए। आखिरी 2 गेंद पर पाकिस्तान को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे और पांचवीं गेंद पर बाय का चौका मिल गया। इस तरह पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन की दरकार थी। स्ट्राइक पर खड़ीं नजिया अल्वी एक रन ही ले सकीं और मैच टाई हो गया। 

सुपर ओवर में हुआ हार-जीत का फैसला
इसके बाद हार-जीत के फैसले के लिए सुपर ओवर हुआ। पाकिस्तान के लिए 44 रन की पारी खेलने वालीं आलिया रियाज और फातिमा सना बैटिंग के लिए उतरीं। गेंद एमिलिया केर के हाथों में थीं। उनकी पहली गेंद पर आलिया ने चौका जड़ दिया। हालांकि, इसके बाद बाकी बची 5 गेंद पर कोई चौका नहीं आया। इसके बावूजद पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बिना विकेट गंवाए 11 रन बनाए। 

न्यूजीलैंड की टीम 11 रन नहीं बना सकीं
अब बैटिंग की बारी न्यूजीलैंड की थी। कीवी टीम की तरफ से एमिलिया केर और सोफी डिवाइन बैटिंग के लिए उतरीं। पाकिस्तान ने सादिया इकबाल को गेंद थमाई। स्ट्राइक पर सोफी डिवाइन थीं। उन्होंने पहली गेंद पर एक रन लिया।

अब स्ट्राइक पर एमिलिया थीं। उन्होंने दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन लॉन्ग ऑफ पर कैच आउट हो गईं। तीसरी गेंद पर एक रन आया। चौथी बॉल पर स्ट्राइक पर डिवाइन थीं और उन्होंने मिडविकेट बाउंड्री की तरफ छक्का मार दिया। 

अब 2 गेंद पर 4 रन चाहिए थे। लेकिन अगली ही गेंद पर सोफी भी कैच आउट हो गईं। न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में 8 रन बनाए और दो विकेट गंवाए जबकि पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 11 रन बनाए थे। इस तरह पाकिस्तान ने सुपर ओवर में ये मुकाबला जीत लिया। 

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 251 रन बनाए थे
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए एमिलिया केर (77) और मैडी ग्रीन (65*) के अर्धशतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 251 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत धीमी रही थी। ओपनर मुनीबा अली छठे ओवर में आउट हो गईं थीं। इसके बाद सिदरा अमीन ने जरूर रनों की रफ्तार बढ़ाई और अगली 8 गेंदों में 20 रन बनाए। उन्हें 24 रन पर ली ताहुहू ने आउट कर दिया।  

पाकिस्तान ने भी न्यूजीलैंड के बराबर रन बनाए
इसके बाद बिस्माह मारुफ और रियाज ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़ते हुए पाकिस्तान की मैच में वापसी कराई। मारुफ ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन रियाज फिफ्टी जमाने से चूक गईं।

इन दोनों के आउट होने के बाद कप्तान फातिमा सना ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी और 36 रन की पारी खेली। सना के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक चार विकेट गंवाए और आखिरी ओवर में 8 रन बनाकर किसी तरह मैच टाई कराया। 

5379487