Logo
AUS vs PAK : सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने सिर्फ 68 रनों पर 7 विकेट गंवा दिए हैं।

AUS vs PAK : ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में पाकिस्तान से 14 रनों से पिछड़ने के बाद कंगारू गेंदबाजों ने अपनी टीम की मैच में जोरदार वापसी करा दी है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम 68 रनों पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल हालात में है। मोहम्मद रिजवान 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। पूरे दिन के खेल में पाकिस्तानी बैटर्स ने अपने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। 

पाकिस्तान ने ली 14 रनों की बढ़त
तीसरे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के 116 रनों पर 2 विकेट थे। पहले विकेट के तौर पर आउट होने वाले बल्लेबाज स्टीव स्मिथ थे, उन्होंने 86 गेंदों पर 38 रन बनाए। मार्नश लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 299 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। एक वक्त ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन आखिरी 10 रनों के भीतर कंगारू टीम ने 5 विकेट गंवा दिए। 

दूसरी पारी में बिखरा पाकिस्तान
13 रनों की बढ़त लेने के बाद पाकिस्तान की टीम ने मैच में मजबूत वापसी की थी। लेकिन पाकिस्तानी बैटर्स ने इस पर पानी फेर दिया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान की शुरुआत बिगाड़ी दी। अब्दुल्लाह शफीक और शान मसूद बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद सैम अयूब और बाबर आजम के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। 

नाथन लियोन ने इस साझेदारी को 33 रन बनाकर खेल रहे  अयूब को एलबीडब्ल्यू आउट कर तोड़ दिया। इसके बाद बाबर भी 23 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। एक बार फिर बाबर का बल्ला नहीं चल सका। एक के बाद एक पाकिस्तान के विकेट गिरते गए और देखते ही देखते 58 रनों पर 2 विकेट से पाकिस्तान का स्कोर 68 रनों पर 7 विकेट हो गया। इसी समय दिन का खेल भी खत्म हो गया। 

हेजलवुड ने बरपाया कहर
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज लाचार नजर आए। उन्होंने 5 ओवरों मे 9 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और ट्रेविस हेड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। अब मैच पूरी तरह से ऑस्ट्रेलिया की गिरफ्त में आ गया है। 

5379487