Austalia vs Namibia T20 World Cup 2024 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप 2024 के एक मुकाबले में नामीबिया को 9 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-8 का टिकट कटा लिया है। मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 34 गेंद में ही 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यानी 86 गेंद रहते ही ऑस्ट्रेलिया जीत गया। ये पुरुषों के टी-20 विश्व कप इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी जीत है (शेष गेंद के आधार पर), जो 2014 नीदरलैंड के खिलाफ श्रीलंका की नौ विकेट की जीत से केवल पीछे है।
ग्रुप बी के मुकाबले में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। नामीबिया की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 17 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट हो गई। लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए। उनके अलावा जोश हेजलवुड और मार्कस स्टोइनिस ने भी दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने महज 34 गेंद में 1 विकेट पर ये लक्ष्य हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 20 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड 17 गेंद में 34 और कप्तान मिचेल मार्श ने 9 गेंद में नाबाद 18 रन की पारी खेली। 4 विकेट लेने वाले जाम्पा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वो टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने लीग स्टेज में इंग्लैंड और ओमान पर भी बड़ी जीत दर्ज की थी।
इसी वजह से कंगारू टीम ने सुपर-8 का टिकट कटा लिया है। ऑस्ट्रेलिया को स्कॉटलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है। इस मुकाबले में कंगारू टीम बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकती है।