Logo
RCB vs DC IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को एक अहम मुकाबले में रॉय़ल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऋषभ पंत बैन के कारण नहीं खेले। उनके स्थान पर अक्षर पटेल ने कप्तानी की थी। उन्होंने हार के कारण गिनाए।

Axar Patel Statement: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 47 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में बैन के कारण ऋषभ पंत नहीं खेले थे। उनके स्थान पर अक्षऱ पटेल ने कप्तानी की थी। इस हार से दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान मायूस नजर आए। उन्होंने मैच के बाद हार के कारण गिनाए। 

अक्षऱ पटेल ने हार के बाद कहा कि आरसीबी को हमें हर हाल में 150 रन तक रोकना चाहिए । लेकिन, कैच छोड़ने की वजह से हम ऐसा नहीं कर पाए और इसी कारण से हमें खामियाजा भुगतना पड़ा। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 19.1 ओवर में 140 रन पर आउट हो गई थी। अक्षर ने काफी संघर्ष किया था। लेकिन, वो टीम को जीत नहीं दिला सके। उन्होंने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली। 

आरसीबी ने 187 रन बनाए थे
इससे पहले आरसीबी ने 187 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से रजत पाटीदार ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। उन्हें विल जैक्स (41 रन) का अच्छा साथ मिला। पाटीदार और विल जैक्स ने तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े थे। इसमें दिल्ली की खराब फील्डिंग का भी योगदान रहा। दिल्ली के खिलाड़ियों ने रजत और विल जैक्स दोनों के कैच छोड़े। 

कैच पकड़े होते तो मैच हमारा होता: अक्षर
अक्षर पटेल ने कहा, "मेरा मानना है कि अगर हमने कैच पकड़े होते तो आरसीबी कम से कम 20-30 रन कम बनाती और तब हम 150 रन का आसानी से पीछा कर सकते थे। लेकिन, अगर आप 180 रन का पीछा करते हुए पावरप्ले में 4 विकेट गंवा देते हैं  तो फिर आप मैच में बस पीछा कर रहे होते हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "पिच से कुछ गेंद तेजी से निकल रही थीं और कुछ फंसकर आ रहीं थीं। लेकिन 160-170 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। लेकिन जब आपके मुख्य खिलाड़ी रन आउट हो जाते हैं और आप पावरप्ले में चार खो देते हैं, तो फिर राह मुश्किल हो ही जाती है।"

5379487