Logo
Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपनी टीम के टी20 विश्वकप से बाहर होने पर उन्होंने ऐलान किया।

Australia Cricket Team: टी20 विश्वकप 2024 से ऑस्ट्रेलिया की विदाई हो गई है। अफगानिस्तान के हाथों बांग्लादेश के हारते ही कंगारू टीम की सभी उम्मीदें खत्म हो गईं। टीम को बांग्लादेश से उम्मीद थी कि वह किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होगा, लेकिन अफगान जंबाजों ने उसके मनसूबों पर पानी फेर दिया। इधर, ऑस्ट्रेलिया विश्वकप से बाहर हुआ। उधर धाकड़ ओपनर डेविड वार्नर ने क्रिकेट को अलविदा कहने का ऐलान कर दिया। 

लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपन करते आ रहे तूफानी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। वह भारत के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह 6 बॉल में सिर्फ 6 रन ही बना पाए। आउट होते ही डेविड वार्नर सिर झुकाकर मैदान से बाहर चले गए। इस दौरान किसी को पता नहीं था कि यह मैच वॉर्नर का आखिरी मैच है, लिहाजा किसी ने भी उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन नहीं दिया। 

डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपने देश के लिए 15 सालों तक सेवाएं दी। डेविड वार्नर ने अपना आखिरी वनडे मैच भारत के खिलाफ वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल में खेला था। जबकि आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ बीते जनवरी महीने में खेला था। वार्नर से पहले ही संकेत दे दिया था कि टी20 विश्वकप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, अगले साल में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्होंने दरवाजे खुले रखे हैं।  

डेविड वार्नर का क्रिकेट करियर 

फॉर्मेट मैच पारियां रन सर्वोत्तम स्कोर शतक अर्धशतक औसत
वनडे  161 159 6932 179 22 33 45.30
टेस्ट  112 205 8786 335 26 37 44.59
टी20 110 110 3277 100 1 28 33.43
5379487