Logo
Hanuma Vihari : टीम इंडिया से बाहर चल रहे बैटर हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश टीम की कप्तानी छोड़ दी है। टीम को रणजी ट्रॉफी में अगला मुकाबला मुकाबला मुंबई से खेलना है।

नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे बैटर हनुमा विहारी ने आंध्र प्रदेश की रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच से एक दिन पहले ये फैसला लिया। हनुमा के कप्तानी छोड़ने के बाद सीनियर बल्लेबाज रिकी भुई को आंध्र प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है। 

रिकी भुई ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश और मुंबई टीम के अभ्यास सत्र के बाद कहा, "हनुमा के कप्तानी छोड़ने की कुछ निजी वजह है। वो अपनी बैटिंग पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है।"

आंध्र प्रदेश के नए कप्तान भुई ने आगे कहा, "मैं 10 साल से खिलाड़ियों के इस ग्रुप के साथ हूं और पहले भी टीम की कप्तानी कर चुका हूं, यहां तक कि अन्य प्रारूपों में भी, इसलिए मेरे लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि बंगाल को हराने के बाद हमने लय हासिल कर ली है- पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है और महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे हमें बरकरार रखना है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कप्तान कौन है।”

हनुमा विहारी पिछले 18 महीने से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं। उन्होंने बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में 51 रन बनाए थे। विहारी ने बुधवार रात को ही चयनकर्ताओं को सूचित किया था और सेलेक्टर्स ने गुरुवार को नेट सेशन से पहले टीम प्रबंधन के माध्यम से खिलाड़ियों को ये जानकारी दी।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले सीजन में ही विहारी आंध्र प्रदेश टीम को छोड़ने की कगार पर थे। हालांकि, उन्हें आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बरकरार रखा गया था और पिछले सीज़न में आंध्र प्रदेश टीम के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद ये उम्मीद थी कि वो अब आगे भी कप्तानी करेंगे। 

हुनमा ने अबतक खेले 16 टेस्ट में 839 रन बनाए हैं। वो 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। 

CH Govt hbm ad
5379487