Logo
ICC Mens T20 World Cup 2024 Playing Conditions: आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होगा। पहली बार टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा। इस बार सबसे अधिक 20 टीमें हिस्सा ले रहीं। अगर बारिश के कारण टूर्नामेंट के किसी मैच में खलल पड़ता है तो क्या होगा। वहीं, मैच टाई होने की सूरत में नतीजा कैसा आएगा? आइए टी20 विश्व कप की प्लेइंग कंडीशन जानते हैं।

ICC Mens T20 World Cup 2024 Playing Conditions: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 2 जून से होगा। पहली बार कैरेबियाई द्वीप समूह और अमेरिका विश्व कप की मेजबानी कर रहे। टी20 विश्व कप के इतिहास में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन 20 टीमों को 5 टीमों के अलग-अलग 4 ग्रुप में बांटा गया है। टीम इंडिया भी 17 साल के सूखे को खत्म करने के इरादे से अमेरिका पहुंचीं है। इस बार टूर्नामेंट की प्लेइंग कंडीशन में कई नए नियम जोड़े गए हैं। 

अगर मैच टाई हुआ तो कैसे नतीजा आएगा? वहीं अगर नॉक आउट स्टेज में बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो कौन सी आगे बढ़ेगी, ये कैसे तय होगा? आइए प्लेइंग कंडीशन से जुड़ी सारी बातें आपको समझाते हैं। ये समझने से पहले थोड़ा फॉर्मेट के बारे में जान लेते हैं। 

कैसा है टी20 विश्व कप का फॉर्मेट?
20 टीमों को अलग-अलग 4 ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप में कुल 5 टीमे हैं। हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ एक बार खेलेगी। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेगी। यहां भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा और हर ग्रुप में 4 टीमें होंगी। दोनों ग्रुप से दो-दो शीर्ष टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें फाइनल खेलेंगी। सुपर-8 की सीडिंग पहले से तय है। 

टी20  वर्ल्ड कप (T20 World Cup)  में टीम इंडिया को मेजबान अमेरिका, आयरलैंड, कनाडा और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज के अपने सभी चारों मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8:00 बजे से खेलेगी।

मुकाबले टाई हुए तो फिर क्या होगा?
टाई मैच का फैसला सुपर ओवर से निकाला जाएगा। अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो फिर एक और सुपर ओवर होगा और ये तबतक चलेगा, जबतक नतीजा नहीं आ जाता है। 

इसके लिए 60 मिनट का अलग से समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान भी नतीजा नहीं निकलता है तो फिर ग्रुप स्टेज और सुपर 8 में दोनों टीमों में बराबर पॉइंट बांट दिए जाएंगे। अगर यही सेमीफाइनल में होता है तो वहां पर सुपर 8 में ऊंची रैंकिंग वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। 

अगर मौसम ने खलल डाला तो क्या होगा?
ग्रुप स्टेज और सुपर-8 राउंड के मुकाबलों में बारिश या खराब मौसम की स्थिति में,नतीजा हासिल करने के लिए हर टीम को कम से कम पांच ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। वर्ल्ड कप में लीग स्टेज और सुपर 8 राउंड में यही नियम लागू होगा। बावजूद इसके यदि बारिश नहीं रूकती तो फिर दोनों टीमों में समान अंक बांट दिए जाएंगे। 

नॉकआउट मुकाबलों का फिर क्या होगा? क्या रिजर्व डे है
टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है। लेकिन, दूसरे सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे नहीं है। क्योंकि उस मुकाबले और फाइनल के बीच सिर्फ 1 दिन का ही अंतर है। यही टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकता है क्योंकि अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो उसे गुयाना में होने वाला दूसरा सेमीफाइनल खेलना होगा और इसके लिए रिजर्व डे नहीं है। 

सेमीफाइनल और फाइनल में नतीजे के लिए 10-10 ओवर का मैच होना जरूरी है। अगर बारिश या किसी दूसरी वजह से मैच नहीं हो पाता है तो वो रिजर्व डे में चला जाएगा। दोनों सेमी-फ़ाइनल के लिए कुल 250 मिनट का अतिरिक्त समय उपलब्ध है। 26 जून को होने वाले पहले सेमी-फ़ाइनल में दिन के खेल के अंत में अतिरिक्त 60 मिनट होंगे और अगले दिन जून में स्थानीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से 190 मिनट का अतिरिक्त समय होगा। 27 जून को होने वाले दूसरे सेमी-फ़ाइनल में निर्धारित दिन 250 मिनट उपलब्ध होंगे क्योंकि इसमें कोई आरक्षित दिन नहीं है।

दूसरे सेमीफाइनल में रिजर्व डे नहीं होगा क्योंकि एक दिन बाद ही फाइनल खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल को उसी दिन खत्म करना अनिवार्य होगा. हालांकि उस दिन मैच को खत्म करने के लिए 250 मिनट का समय रहेगा. रिजर्व डे में भी रिजल्ट नहीं आता है तब, सुपर 8 के अपने अपने ग्रुप में रहने वाली टीमें ही फाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल के लिए भी रिजर्व डे है. रिजर्व डे में भी रिजल्ट नहीं आया तब दोनों टीमों को ज्वॉइंट विनर घोषित कर दिया जाएगा.

फाइनल के लिए 30 जून को एक रिजर्व दिन रखा गया है, जिसमें खेल का समय स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे निर्धारित किया गया है, तथा दोनों दिनों में अधिकतम 190 मिनट का अतिरिक्त खेल होगा।

पहले सेमीफाइनल और फाइनल के मामले में, अगर मैच छोटा कर दिया जाता है ( मान लीजिए, दोनों टीमों के लिए 10 ओवर)और यह निर्धारित दिन पर शुरू होता है, लेकिन मौसम की रुकावट के कारण उस दिन पूरा नहीं हो पाता है, तो यह उसी छोटे खेल के रूप में रिजर्व दिन पर फिर से शुरू होगा, जहां पिछले दिन खेल को छोड़ दिया गया था।

सेमीफाइनल और फाइनल रद्द हुए तो क्या होगा?

अगर खराब मौसम की वजह से सेमीफाइनल पूरा नहीं हो पाता है तो सुपर-8 राउंड में अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी। यही नियम तब भी लागू होगा जब बारिश या खराब मौसम के कारण अगर सेमीफाइनल टाई होने के बाद किसी भी वजह से सुपर ओवर भी नहीं हो पाता है। अगर फाइनल  (फाइनल टाई होने के बाद सुपर ओवर) खराब मौसम की वजह से रद्द हो जाता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा। 

5379487