Logo
IND vs AFG Super 8: भारतीय टीम सुपर-8 स्टेज में अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को मुकाबला खेलेगा। यह मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेलेगा।  

IND vs AFG Super 8: टी20 विश्वकप के सुपर-8 के मैच खेलने के लिए टीम इंडिया सोमवार को ही वेस्टइंडीज के बारबाडोस पहुंच गई। 20 जून को भारत का सामना अफगानिस्तान से होगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच फ्लोरिडा में बारिश के चलते रद्द हो गया था। इससे पहले टीम इंडिया ने ग्रुप में अमेरिका, पाकिस्तान और आयरलैंड को हराया था।    

टी20 विश्वकप में अब तक भारत ने अपने 3 मैच अमेरिका की ड्रॉप इन पिच पर खेले हैं। वहीं, अब वेस्टइंडीज के 6 मैदानों पर सुपर-8 के मैच खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 में 200 रन बनना आम हो गया था, लेकिन वेस्टइंडीज की पिचों पर अब तक सिर्फ दो बार 200 रन बने हैं। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने 200 रन बनाए हैं। सुपर-8 की 8 टीमों में से चार टीमों ने ही यहां पर 150 रन से अधिक टोटल खड़ा किया है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने सुपर-8 मैचों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान नेट्स में कप्तान रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि पिच कैसी है। वहीं, बुमराह प्रैक्टिस पिच को लेकर खुश दिखे। पिच कंडीशन को देखकर भारत अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकता है। अफगानिस्तान ने अपने 4 मैचों में से 3 मैच जीतकर सुपर-8 के लिए क्वॉलीफाई किया, जबकि मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा।   

जड़ेजा हो सकते हैं बाहर 
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा की जगह कुलदीप यादव को खिला सकती है। वेस्टइंडीज की पिचें स्पिन को मदद करती हैं। ऐसे में चाइनामैन कुलदीप यादव घातक साबित हो सकते हैं। इधर, रवींद्र जड़ेजा पिछले 3 मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाए। न बल्लेबाजी में और न ही गेंदबाजी में जड़ेजा असरदार दिखे। लिहाजा रवींद्र जड़ेजा को बाहर बिठाया जा सकता है। दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह में से किसी को ही खिलाया जा सकता है।     

5379487