Logo
India vs England 4th Test Day 3 Highlights : भारत ने रांची टेस्ट में 192 रन का पीछा करते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 152 रन और चाहिए।

India vs England 4th Test Day 3 Highlights: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट के तीसरे दिन 192 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए। इस टेस्ट में अभी भी 2 दिन का खेल बाकी है और भारत को जीत के लिए 152 रन और चाहिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर रोहित शर्मा (24) और यशस्वी जायसवाल (16) नाबाद लौटे। 

इससे पहले, इंग्लैंड रांची टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 145 रन पर ऑल आउट हो गया था। इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 307 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड को 46 रन की लीड मिली थी और 145 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की कुल बढ़त 191 रन हुई और भारत को 192 रन का टारगेट मिला। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बैजबॉल वाले अंदाज में शुरुआत की है और 8 ओवर में ही 40 रन ठोक डाले। 

अगर भारत ये मुकाबला जीतने में सफल रहता है तो फिर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त मिल जाएगी। इंग्लैंड पहला टेस्ट जीता था जबकि भारत ने वाइजैग में हुए दूसरे और राजकोट में हुए तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की थी। 

इससे पहले, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी। भारत की तरफ से आर अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। यह उनका टेस्ट में 35वां फाइव विकेट हॉल था। वहीं, कुलदीप के खाते में 4 विकेट आए और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

अश्विन ने कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की

इंग्लैंड के लिए आखिरी आउट होने वाले जेम्स एंडरसन रहे थे। उनका विकेट भी आर अश्विन के खाते में आया था। इस तरह अश्विन ने रांची टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट पूरे किए थे। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले के एक पारी में सबसे अधिक बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की। अब अश्विन के खाते में भी कुंबले के बराबर टेस्ट की एक पारी में 35 फाइव विकेट हॉल हो गए हैं। 

इतना ही नहीं, अश्विन ने घर में भारत के लिए सबसे अधिक 350 विकेट लेने के कुंबले के रिकॉर्ड को भी तोड़ा था। अब अश्विन के भारत में टेस्ट में सबसे अधिक 353 विकेट हो गए। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव ने भी दूसरी पारी में 4 विकेट लिए। उन्होंने जैक क्राउली, बेन स्टोक्स, टॉम हर्टले और ओली रॉबिन्सन को आउट किया। इंग्लैंड की तरफ से जैक क्राउली ने दूसरी पारी में सबसे अधिक 60 रन की पारी खेली। 

तीसरे दिन टी ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो भी अपना विकेट गंवा बैठे थे। रवींद्र जडेजा की गेंद पर वो रजत पाटीदार को कैच थमा बैठे थे। बेयरस्टो ने 42 गेंद में 30 रन की पारी खेली थी। इसके बाद टॉम हर्टले, ओली रॉबिन्सन, बेन फोक्स और जेम्स एंडरसन पवेलियन लौटे थे। 

कुलदीप ने चार विकेट झटके

चायकाल से पहले कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल़्ड किया था। स्टोक्स 4 रन ही बना सके थे। इससे पहले, कुलदीप ने जैक क्राउली को भी बोल़्ड किया था। क्राउली 60 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के शुरुआती तीनों विकेट आर अश्विन ने लिए थे। 

भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए

इससे पहले, रविवार को भारत ने 7 विकेट पर 219 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था और 88 रन बनाने में बाकी बचे तीन विकेट गंवा दिए थे। भारत को पहला झटका कुलदीप यादव के रूप में लगा था। कुलदीप 28 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने से पहले उन्होंने ध्रुव जुरेल के साथ 8वें विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी निभाई थी।

इसके बाद आकाश दीप खेलने उतरे और उन्होंने जुरेल के साथ 40 रन की पार्टनरशिप की। आकाश 9 रन बनाकर आउट हुए थे। दोनों का शिकार शोएब बशीर ने किया और पहली बार उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया। 

रांची टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद शुभमन गिल ने यशस्वी जायसवाल के साथ 82 रन की अहम पार्टनरशिप की थी। रजत पाटीदार फिर नाकाम रहे और 17 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। 

वहीं, रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, शुभमन, रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा को शोएब बशीर ने आउट किया था। यशस्वी ने टेस्ट करियर का अपनी तीसरी फिफ्टी जमाई। हालांकि, वह 73 रन बनाकर आउट हुए। सरफराज 14 रन और अश्विन एक रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों का विकेट टॉम हर्टले की झोली में आया था। इंग्लैंड की ओर से बशीर ने पांच और हार्टले ने तीन विकेट लिए। वहीं, जेम्स एंडरसन को 2 सफलता मिली थी। 

यह भी पढ़ें: Dhruv Jurel: पिता कारगिल युद्ध लड़े, बेटे ने अर्धशतक ठोक किया सैल्यूट, ध्रुव ने बेन स्टोक्स के अरमानों पर फेरा पानी

यह भी पढें: Dhruv Jurel Fifty: ध्रुव जुरेल ने राजकोट की कसक रांची में पूरी की, दूसरे टेस्ट में ही फिफ्टी ठोकी, खास मुकाम हासिल किया

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

इंग्लैंड : जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हर्टले, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

5379487