Virat Kohli Fan: भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के के बीच एक दिलचस्प घटना घटी, जिसने क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस टेस्ट की तैयारी में भारतीय टीम जुटी हुई है। मंगलवार को प्रैक्टिस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से और विराट कोहली की एक जबरा फैन मजेदार बातचीत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या था पूरा मामला?
पुणे में प्रैक्टिस के दौरान जब भारतीय टीम मैदान पर कड़ी मेहनत कर रही थी, तभी एक फैन रोहित शर्मा से मिलने आई। वीडियो में फैन रोहित से कहती है, "रोहित भाई, प्लीज ऑटोग्राफ दे दो," जिस पर रोहित तुरंत जवाब देते हैं, "आया।" इसके बाद फैन कहती है, "बहुत जोर से भूख लगी है।" फैन के इस अनोखे अंदाज से हंसते हुए रोहित ने उसे ऑटोग्राफ दिया और फिर फैन ने कहा, "विराट भाई को भी बोलना मेरा ठीक है। उनको बोलना बहुत बड़ी फैन आई थी।" इस पर रोहित मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं, "ठीक है, बोलता हूं।"
इस छोटी-सी चर्चा में रोहित शर्मा का हंसमुख और सुलभ व्यक्तित्व साफ नजर आया। ये वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इसे भारतीय कप्तान की सादगी और सिम्पलीसिटी का एक बेहतरीन उदाहरण बताया है।
Rohit Sharma's conversation with a fangirl today.😄💙#RohithSharma #ViratKohli #INDvNZ pic.twitter.com/afMBdrGZpV
— virat_kohli_18_club (@KohliSensation) October 22, 2024
टीम इंडिया को वापसी की उम्मीद
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए सीरीज में वापसी का मौका है, क्योंकि टीम इंडिया पहले टेस्ट में 8 विकेट से हार चुकी है। पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जहां न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को मात दी। भारतीय टीम अब दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर लाना चाहेगी।
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच कुल 63 टेस्ट मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें भारत ने 22 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 14 अपने नाम किए. 27 मैच ड्रॉ रहे हैं. भारत में अब तक 37 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारतीय टीम ने 17 और न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं.
न्यूजीलैंड भारत में सीरीज कभी नहीं जीती
न्यूजीलैंड ने भारत में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, इसलिए कप्तान टॉम लाथम की टीम के पास इतिहास रचने का मौका है। हालांकि, भारतीय टीम का घरेलू मैदान पर दबदबा रहा है, इसलिए पुणे टेस्ट में रोहित शर्मा एंड कंपनी फेवरेट मानी जा रही है.