IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट कीवी टीम ने 113 रनों से जीता. इस जीत के साथ उसने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया बैटिंग और बॉलिंग में कमाल नहीं कर सकी और उसे 113 रनों से करारी शिकस्त मिली. टीम इंडिया भले ही यह मैच हार गई हो, लेकिन टीम के यवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में जायसवाल ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इस पारी में तीन सिक्स के दम पर जायसवाल ने इतिहास रचा.
Yashasvi Jaiswal becomes the 2nd batter to cross the 1000 Test runs barrier in 2024 💪🤩#INDvNZ pic.twitter.com/zmUjpDOCCy
— Sport360° (@Sport360) October 25, 2024
पहला रिकॉर्ड
जायसवाल अब एक कैलेंडर ईयर में 30 प्लस छक्के लगाने वाले भारत के पहले बैटर बनाए हैं. उन्होंने इस साल अब तक 30 सिक्स जमाए हैं. इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बैटर ब्रैंडन मैकुलम की बराबरी की, जिन्होंने साल 2014 में 30 सिक्स जमाए थे.
दूसरा रिकॉर्ड
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एक और खास रिकॉर्ड बनाया. अब वो घरेलू मैदान पर एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दूसरे बैटर बन गए हैं. इस साल उन्होंने 1 हजार प्लस रन पूरे किए. उनसे पहले यह कमाल 1979 में गुंडप्पा विश्वनाथ ने किया था 1979 में गुंडप्पा विश्वनाथ घरेलू मैदान पर 1047 रन बनाए थे, जबकि जायसवाल इस साल 1056 टेस्ट रन बना चुके हैं.
Most 6s in a Calendar in Tests.
— alekhaNikun (@nikun28) October 26, 2024
Yashasvi Jaiswal - 30 2nd position.
Sandwiched between Captain and Coach duo of England.#indvsnzl @ybj_19 pic.twitter.com/VVGASOOAdo
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो कीवी टीम ने भारत को जीत के लिए 359 रनों का टारगेट दिया था. जिसका पीछा करते हुए टीम तीसरे दिन 245 रन ही बना सकी और 113 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई. पहली पारी में कीवी टीम ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया था, मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. वो इस जीत के असली हीरो रहे. सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा.