Logo
India Tour of Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार को श्रीलंका रवाना हो गई। भारतीय टीम 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

India Tour of Sri Lanka: भारतीय क्रिकेट की टी20 और वनडे टीमें श्रीलंका दौरे के लिए रवाना हो गई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से टीम इंडिया की फ्लाइट ने कोलंबो के लिए उड़ान भरी। 27 जुलाई से भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। इसके बाद 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। 7 अगस्त को आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा। कुछ दिन पहले चयनकर्तओं ने टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीमों का ऐलान किया था। टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है। जबकि वनडे की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। वनडे में विराट कोहली की भी वापसी हुई है।  

3 टी20 मैचों की सीरीज 
पहला टी20 मैच - 27 जुलाई 
दूसरा टी20 मैच- 28 जुलाई 
तीसरा टी20 मैच- 30 जुलाई 

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।

वनडे मैचों की सीरीज 
पहला वनडे- 2 अगस्त 
दूसरा वनडे- 4 अगस्त 
तीसरा वनडे- 7 अगस्त  

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा।

5379487