Logo
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और वो पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के बाकी बचे मैच में नहीं खेलेंगे।

नई दिल्ली। मेजबान न्यूजीलैंड ने 3 टी20 की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त ले ली है। इस बीच, न्यूजीलैंड टीम के लिए बुरी खबर आई है। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और वो अब सीरीज के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे। कोच गैरी स्टेड ने इस बात की पुष्टि की है कि विलियमसन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में आगे नहीं खेलेंगे। 

विलियमसन को दूसरे टी20 के दौरान जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ था। तब वो 26 रन पर बैटिंग कर रहे थे। इसके बाद उन्हें रिटायर हर्ट होकर मैदान से लौटना पड़ा था। इसके बाद विलियमसन न तो बैटिंग और न ही फील्डिंग के लिए उतरे थे। उनके स्थान पर टिम साउदी ने कप्तानी की थी। 

विलियमसन टी20 सीरीज के बाकी बचे मैच नहीं खेलेंगे: कोच
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टेड ने कहा, "मुझे लगता है कि विलियमसन के पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाकी बचे मैच में खेलने की संभावना नहीं है। वैसे, भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज बिल्कुल करीब है और हमारी योजनाओं के लिहाज से उसकी अहमियत ज्यादा है और हम ये कोशिश करेंगे कि वो टेस्ट सीरीज के लिए फिट रहें।"

कॉनवे को बतौर विकेटकीपर रिप्लेस कर सकते हैं सिफर्ट
बता दें कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ये पहले से ही तय था कि विलियमसन तीसरा टी20 नहीं खेलेंगे और अब चोटिल होने के बाद ये साफ हो गया है कि वो चौथे और पांचवें टी20 में भी नहीं उतरेंगे। उनकी जगह विल यंग को टीम में शामिल किया गया है। टिम सिफर्ट आगे सीरीज में बतौर विकेटकीपर डेवोन कॉनवे को रिप्लेस करेंगे।

विलियमसन पिछले साल पैर में लगी चोट के कारण करीब 6 महीने तक मैदान से बाहर रहे थे। उन्होंने भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले वापसी की थी। हालांकि, विश्व कप के दौरान भी वो चोटिल हो गए थे और 4 मैच में बाहर बैठे थे। इसके बाद वो बाकी बचे मैच में खेले थे। 

न्यूजीलैंड पहले दो मुकाबले जीतकर 5 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 17 जनवरी को ड्यूनेडिन में खेला जाएगा। 

5379487