Logo
भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इस पर गुरू द्रौणाचार्य अवार्डी महावीर फोगाट ने कहा कि वह विनेश को संन्यास का फैसला वापस लेने के लिए मनाएंगे।

Vinesh Phogat News। मंगलवार को तीन मुकाबले जीतकर पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट ने फाइनल से पहले ओवरवेट के चलते अयोग्य होने के बाद वीरवार सुबह कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी। इसके बाद विनेश के ताऊ एवं गुरू द्रोणाचार्य आवार्डी महावीर फोगाट सामने आए और विनेश को संन्यास का फैसला वापस लेने के लिए मनाने का प्रयास करने की बात कही। महावीर फोगाट ने कहा कि फाइनल में पहुंचने के बाद बिना मुकाबला खेले डिस्क्वालीफाइ होने से विनेश मानसिक रूप से टूट चुकी है, जिससे उसने कुश्ती से संन्यास लेने जैसा कड़ा फैसला लेने का निर्णय लिया है।

2028 ओलंपिक का हिस्सा बनने के लिए करेंगे प्रेरित 

महावीर फोगाट ने कहा कि विनेश के साथ जो कुछ भी हुआ, उसकी पीड़ा को सहन कर पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है। विनेश ने इसी पीड़ा में संन्यास लेने की घोषणा की है। मेरा प्रयास रहेगा कि विनेश को न केवल संन्यास का फैसला वापस लेने के लिए मनाऊं, बल्कि उन्हें खेल जारी रखते हुए 2028 के ओलंपिक का हिस्सा बनने के लिए भी प्रेरित करूं। पेरिस में जो कुछ हुआ, उसे विनेश ही नहीं, बल्कि कोई भी खिलाड़ी व खेल प्रेमी कभी भूल नहीं पाएंगे।

सरकार का फैसला सराहनीय 

महावीर फोगाट ने कहा कि फाइनल मुकाबले से ओवरवेट के चलते डिस्क्वालीफाइ होने से विनेश मानसिक रूप से टूट चुकी है। ऐसे में प्रदेश सरकार का किसी पदक विजेता खिलाड़ी की तहर से उसका स्वागत करने व सुविधाएं देने की घोषणा सराहनीय है। सरकार का यह फैसला कुछ हद तक विनेश के मनोबल को बढ़ाने का काम करेगा। ऐसे में सरकार का फैसले की मैं सराहना करता हूं।

पति बरजंग पूनिया ने भी दी प्रतिक्रिया 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विनेश के कुश्ती से संन्यास की घोषणा के बाद पति बजरंग पूनिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा आप हारी नहीं, आपको हराया गया। हमने बचपन से आपको सही के लिए लड़ते हुए व हार के बाद उठकर लड़ते हुए देखा है। आज हम भी आपको हौसला नहीं दे सकते क्योंकि आपके इस फैसले ने हमें अंदर तक झकझोर दिया है। आप एक महान खिलाड़ी है।

 

5379487