Logo
ICC Latest All Rounders Rankings: टी20 वर्ल्ड कप के बीच जारी आईसीसी की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। अफगानिस्तान के 39 साल के मोहम्मद नबी नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं। टॉप-10 ऑलराउंडर्स की लिस्ट में भारत से सिर्फ एक खिलाड़ी शामिल है

ICC Latest All Rounders Rankings: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच जारी ताजा जारी आईसीसी की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है। सबसे अधिक फायदे में अफगानिस्तान के खिलाड़ी हैं। 39 साल के मोहम्मद नबी टी20 विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन के दम पर दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए। उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा है। हार्दिक पंड्या को भी टी20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन का फायदा मिला है। 

आईसीसी ने बुधवार को टी20 खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की। मोहम्मद नबी दो पायदान चढ़कर पहले स्थान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टॉयनिस ने भी 3 स्थान की छलांग लगाई है और अब वे दूसरे पायदान पर हैं। जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा चौथे और इंग्लैंड के लियाम लिविंग्सटन और मोईन अली क्रमश छठे और सातवें नंबर पर बरकरार हैं। 

आईसीसी की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन, श्रीलंका के टी20 कप्तान वानिंदु हसारंगा, दासुन शनाका को नुकसान हुआ है। शाकिब शीर्ष से चार स्थान नीचे आ गए हैं। हसरंगा 2 स्थान खिसककर तीसरे नंबर पर आ गए। शनाका और शादाब खान 3-3 पायदान नीचे गिरकर क्रमश: 14वें और 15वें पायदान पर हैं। 

भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हार्दिक पंड्या ने अपनी रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया। अब वो 9वें से 8वें पायदान पर आ गए हैं। पंड्या टॉप-10 में अकेले भारतीय हैं। अक्षर पटेल 3 स्थान की छलांग लगाकर 17वें नंबर पर आ गए हैं। 

5379487