नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद पर जाकर जीत-हार का फैसला हुआ और भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। ये भारत की टी20 विश्व कप में पाकिस्तान पर सातवीं जीत है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ़ गेंदबाज़ी करने का फैसला किया, जहां मेन इन ब्लू ने बिना कोई विकेट खोए 120 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। हार के बाद पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज़ नसीम शाह रोते हुए नज़र आए।
Naseem Shah is in tears after losing to India. It’s not his fault because he gave 100%. I must say, shame on Mohsin Naqvi.
— Hina Zainab (@hina98_hina) June 9, 2024
#PakvsInd pic.twitter.com/Hp2pjaYCUb
नसीम शाह मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने 2 चौके लगाए, जब टीम को 4 गेंदों पर 14 रनों की ज़रूरत थी। पहली पारी में, शाह ने अपने चार ओवरों में 5.25 की इकॉनमी से तीन विकेट लिए थे। इसके बावजूद वो पाकिस्तान को जीत नहीं दिला पाए।
Skipper Rohit Sharma acknowledged the efforts of Naseem Shah..👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/jTKS2y9zAS
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) June 9, 2024
जसप्रीत बुमराह भारत की जीत के हीरो रहे। उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण रन बचाए और पारी के 19वें ओवर में एक विकेट लिया। उन्होंने ठीक उसी समय प्रदर्शन किया जब टीम को इसकी जरूरत थी और भारत को पाकिस्तान के खिलाफ हार से बचाया। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में तीन विकेट लिए। भारत ने टी20 में अपने सबसे कम स्कोर का बचाव किया।
Naseem Shah in tears at the end of the match.
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) June 9, 2024
Stay strong young man - you should be proud of your effort today.#INDvPAK #T20WorldCup pic.twitter.com/SjM9VfnWaA
पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 44 गेंद में 31 रन की पारी खेली। उनके अलावा तीन बैटर्स ने 13-13 रन बनाए। नसीम शाह ने अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में लगातार दो चौके जरूर लगाए। लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी और बाजी पाकिस्तान के हाथ निकल चुकी थी। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी नसीम का हौसला बढ़ाया और उनकी पीठ थपथपाई।