Pakistan Tour Of Ireland: पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप से पहले आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। दोनों देशों के बीच 3 टी20 की सीरीज खेली जाएगी। 2018 के बाद पाकिस्तान टीम का ये पहला आयरलैंड दौरा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे का शेड्यूल जारी कर दिया है। दोनों देशों के बीच 10 से 14 मई के बीच तीन टी20 खेले जाएंगे। तीनों ही मुकाबले डबलिन के कैसेल एवेन्यू में खेले जाएंगे।
2018 में आयरलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना पहला टेस्ट खेला था। तब पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी। ये पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच पहली टी20 सीरीज है। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच 2009 में इकलौता टी20 खेला गया था। इससे पहले, दोनों देशों के बीच 2020 में टी20 सीरीज खेली जानी थी। लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से वो सीरीज टालनी पड़ी थी।
आयरलैंड दौरे से पहले, पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच मैच की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करेगी। ये सीरीज 18 अप्रैल से शुरू होगी। आयरलैंड के दौरे के बाद पाकिस्तान की टीम 22 मई से 28 मई के बीच इंग्लैंड के खिलाफ 4 टी20 की सीरीज खेलेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले, इस महीने की शुरुआत में यूएई में आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज हार गई थी। हालांकि, दौरे की शुरुआत में आयरलैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान के आयरलैंड दौरे का शेड्यूल
10 मई: पहला टी20, डबलिन
12 मई: दूसरा टी20, डबलिन
14 मई: तीसरा टी20, डबलिन