Logo
Paris Olympics India's Today Schedule: पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो गई है। शनिवार को भारतीय एथलीट्स अलग-अलग खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। भारतीय निशानेबाजों के पास पदक जीतने का सुनहरा मौका है। बैडमिंटन, हॉकी के मुकाबले भी होंगे।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक का ओपनिंग सेरेमनी के साथ धमाकेदार आगाज हो गया। अब असली खेल और दमखम का इम्तिहान होगा। भारतीय खिलाड़ी भी कई इवेंट में 27 जुलाई (शनिवार) को अपनी दावेदारी पेश करेंगे। भारत के पास शनिवार को ही मेडल टैली में खाता खोलने का सुनहरा मौका होगा। भारतीय शूटर्स 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में शूटिंग रेंज पर उतरेंगे। 

रमिता जिंदल/अर्जुन बाबुता और एलावेनिल वलारिवन/संदीप सिंह 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। भारतीय शूटर का क्वालिफिकेशन राउंड भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे से होगा। क्वालिफिकेशन राउंड में चोटी की दो टीमें गोल्ड के लिए जोर आजमाइश करेंगे जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगी। मेडल राउंड भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। 

शूटिंग में भारत को पिछली बार पदक 2012 के लंदन ओलंपिक में मिला था। इसके अलावा, भारत ने कभी भी ओलंपिक में शूटिंग टीम इवेंट में मेडल नहीं जीता है। इसके बाद दिन में, भारत की टॉप निशानेबाजों में से एक मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन राउंड में रिदम सांगवान के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगी। 

क्वालीफिकेशन रैंकिंग में टॉप आठ एथलीट मेंस और वुमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचते हैं। एशियन गेम्स में टीम इवेंट में गोल्पड मेडल जीतने वाले अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन राउंड में हिस्सा लेंगे। भारतीय एथलीट हॉकी, बैडमिंटन, टेनिस, टेबल टेनिस, रोइंग और बॉक्सिंग स्पर्धाओं में भी दावेदारी पेश करेंगे। 

पेरिस 2024 ओलंपिक भारत का आज का शेड्यूल: सभी समय़ भारतीय समयानुसार हैं। 

निशानेबाजी:

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन - रमिता/अर्जुन बाबूता और एलावेनिल वलारिवान/संदीप सिंह - दोपहर 12:30 बजे
10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम पदक राउंड (क्वालिफिकेशन के आधार पर) - दोपहर 2:00 बजे से
10 मीटर एयर पिस्टल मेंस क्वालिफिकेशन - अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह - दोपहर 2:00 बजे
10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस क्वालिफिकेशन - मनु भाकर, रिदम सांगवान - शाम 4:00 बजे

रोइंग: मेंस सिंगल्स स्कल्स हीट 1 बलराज पंवार - दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन: मेंस सिंगल्स ग्रुप एल - लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (GUA) - शाम 7:00 बजे
मेंस डबल्स ग्रुप सी - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोरवी/रोनन लाबर (FRA) - रात 8:00 बजे
महिला डबल्स ग्रुप सी - तनीषा क्रास्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम किम सो येओंग/कोंग ही योंग (KOR) - रात 11:50 बजे

टेनिस: मेंस डबल्स पहला राउंड - एन श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम फैबियन रेबोल और एडौर्ड रोजर-वासेलिन (FRA) - दोपहर 3:30 बजे

टेबल टेनिस: मेंस सिंगल्स प्रीलिमिनरी राउंड - हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन (JOR) - शाम 7:15 बजे

हॉकी: मेंस पूल बी -भारत बनाम न्यूजीलैंड - रात 9:00 बजे

बॉक्सिंग: महिला 54 किलो भार वर्ग राउंड ऑफ 32 - प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह (VNM) - सुबह 12:02 बजे (28 जुलाई)

5379487