Sarfaraz Khan Debut, IND vs ENG 3rd Test: केएल राहुल अभी पूरी तरह से अपनी चोट से उबरे नहीं हैं। इसी वजह से वो तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। उनकी गैरहाजिरी में सरफराज खान का राजकोट टेस्ट में डेब्यू होगा। सरफराज खान का बल्ला घरेलू क्रिकेट में लगातार बोल रहा है। पिछले तीन सीजन से वो घरेलू क्रिकेट में 100 की औसत से रन बना रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को टीम इंडिया से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "सरफराज खान राजकोट टेस्ट में डेब्यू करने जा रहे। क्योंकि केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। ऐसे में सरफराज को मौका मिलना तय हो गया है।"
सरफराज पिछले कुछ सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भले ही विराट कोहली के पहले दो टेस्ट मैचों से हटने के बाद चयनकर्ताओं ने रजत पाटीदार को चुना, लेकिन 26 साल के सरफराज ने उम्मीद नहीं खोई थी। इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए अनदेखी के एक दिन बाद, उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 161 रन की पारी खेली थी।
पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुने जाने पर सरफराज खान ने बीसीसीआई टीवी पर कहा था, "अगर हमें टेस्ट क्रिकेट खेलना है तो हमें धैर्य रखना होगा। जीवन में कई बार हम जल्दबाजी करते हैं। मैं टीम में आने के अपने इंतजार को लेकर भावुक हो जाऊंगा। मेरे पिता हमेशा मुझसे कहते थे कि कड़ी मेहनत करते रहो और तुम अजेय रहोगे। आत्मविश्वास और धैर्य रखना बहुत महत्वपूर्ण है।"
सरफराज खान के अलावा 15 फरवरी से राजकोट में शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल भी डेब्यू कर सकते हैं। 23 साल के उत्तर प्रदेश के इस विकेटकीपर को केएस भरत के स्थान पर प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। भरत इस सीरीज में बल्ले से नाकाम रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जुरेल को मौका देने का पूरा मन बना लिया है।